Sapna Choudhary: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी आज किसी भी तारीफ की मोहताज नहीं रही है. उनका नाम और उनका डांस हर एक जगह पर चर्चा में है. आप लोगों में सपना की दीवानगी उनके शो में आए सैकड़ों की संख्या में भीड़ से ही देख सकते है, कि लोग उनके लिए कितने बड़े दीवाने है.
फिलहाल उनका एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो घूम घूम गाने पर झूम झूमकर डांस करती हुई देख रही है. अगर आप सपना की इस डांस के यह अदा देख लेंगे तो उनके और भी बहुत बड़े फैन हो जाएंगे. विडियो के अंदर सपना ने टाइट फिटिंग वाले पीच कॉलर के सूट में बाल खोलकर दमदार ठुमके लगाएं है.
अगर आप उनकी दीवानगी लोगों में देखना चाहते है तो आप इस वीडियो के अंदर देख सकते है कि उनके इस डांस शो में किस कदर भीड़ है. भीड़ सपना के एक एक डांस स्टेप को खूब एंजॉय करते हुए दिख रही है. ऐसा नहीं जो भीड़ आपको वीडियो के अंदर दिख रही है वो सपना के एक डांस शो के अंदर आई हो . हर एक वीडियो में सपना के चाहने वाले आप देख सकते है. यहां तक की इस भीड़ में बच्चे बूढ़े नौजवान सब मौजूद है.