Sapna choudhary: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी एक ऐसी डांसर है जो सभी हरियाणवी डांसर को अपने डांस से पीछा कर देती है. उनकी अदा आज भी इतनी मशहूर है कि लोग उनको देखने बहुत दूर-दूर तक आते हैं. आपको बता दे आज के मौजूदा समय में सपना चौधरी बहुत बड़ी सितारा बनकर उभरती हुई दिख रही है.
वही बात करें अगर सपना चौधरी के डांस वीडियो की तो ऐसे कई सारे डांस वीडियो इंटरनेट पर मौजूद है जिस पर सपना डांस करते हुए लाखों व्यू दे देती है. कोई भी वीडियो सपना का ऐसा नहीं होता जो लाखों में नहीं जा पाता, क्योंकि सपना की फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि लोग सपना के डांस को वायरल कर देते हैं.
फिलहाल सपना चौधरी के आज इस खबर में हमें कैसे डांस वीडियो की बात करने वाले हैं जिसमें वह स्टेज पर अपने साथ-साथ सबको नचा रही हैं. पहले आप सपना का यह वीडियो एक बार देख लें.
इस वीडियो में अगर आप देखेंगे तो एक छोटा सा बच्चा सपना चौधरी के साथ खूब मटक मटक कर ठुमके लगा रहा है. क्या नौजवान और क्या बुजुर्ग सभी सपना के इस टाइप को देख मदहोश हो रहे हैं.आपने अगर अभी तक सपना के इस डांस को नहीं देखा तो समझ लीजिए कुछ नहीं देखा.