नई दिल्ली : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के चर्चे न केवल देश तक सीमित है बल्कि विदेशों में भी उनकी सुर्खियां छाई हुई है. आए दिन उनके कई सारे इंटरनेट पर वीडियो वायरल होकर तबाही मचाते रहते है. कभी वह साड़ी में लटके झटके मारती हुई नजर आती है तो कभी टाइट फिटिंग सूट में.
अबकी बार तो हरियाणवी डांसिंग क्वीन का कलर एक्सप्रेशन देने वाला सुपर हॉट डांस वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में सपना चौधरी तेरी अंखियों का यो काजल गाने पर दमदार डांस कर रही है. जिस किसी ने भी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का यह लाइव डांस परफॉर्मेंस देखा वह वीडियो को बढ़िया रिस्पॉन्स देता रहा.
सपना चौधरी के इस वीडियो को इतना प्यार मिला है कि लोगों ने इस वीडियो को मिलियन तक पहुंचा डाला है. वीडियो पर जाकर आप देखेंगे तो 4.4 मिलियन इसपर व्यू आ चुके हैं. यहां तक की कमेंट में लोग सपना की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें बहुत ढेर सारा प्यार भी भेज रहे हैं.
https://youtu.be/PIF9sNLWVGs?si=3NGSEMu97SWHyp5_
सपना के डांस के लोग इस कदर दीवाने हैं कि जब भी उनके फैंस को पता चलता है कि सपना यहां आने वाली है और डांस शो करने वाली है तो लोगों की भीड़ सैकड़ो की तादाद में पहुंच जाती है.