Sapna Chaudhary
अगर आप भी किसी फेमस हरयाणवी डांसर के डांस को देखना चाहते है, तो किसी और का डांस नहीं बल्कि फेमस और सबसे पॉपुलर डांसर सपना चौधरी को देखें. हाल ही में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह देसी ठुमके लगाते हुए सबके दिलों पर बिजलियां गिरा रही है. अगर आप इस सपना चौधरी के डांस को देखना चाहते हैं तो इस खबर को अंतिम तक जरूर पढ़ें.
बता दें, यूट्यूब पर सपना चौधरी का हरियाणवी गाने पर एक मस्त और बिंदास डांस वायरल हो रहा है जिसमे वो पूरी तरीके से मस्त अदाओं के जरिए स्टेज पर बिजली गिरा रही हैं. अगर आपने अभी तक उनके यह वाले डांस को नहीं देखा है तो अभी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देख लें.
मस्त अदाओं वाला सपना का डांस
अगर आप भी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के इस डांस को देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यूट्यूब चैनल UG Production को सर्च करना होगा. यहां आपको सपना चौधरी का खाड़ी मटके वाले गाने पर डांस दिख जायेगा. जिसमे वो इतना बेहतरीन और जबरदस्त नाच रही है कि आसपास मौजूद पब्लिक भी ठुमके लगा रही है.
Super Haryanvi Dance
बता दे सपना चौधरी का यह डांस केवल एकमात्र ही डांस नहीं है जिसमें वह बिजली है स्टेज पर गिर रही हैं. इसके अलावा भी कई सारे इंटरनेट पर सपना चौधरी के वीडियो वायरल है, जिसमें वह कभी सूट पहनकर तो कभी साड़ी पहनकर ठुमके लगाती हैं और लोगों के दिलों को जीत लेती हैं.
अगर आप भी सपना के और कई सारे वीडियो देखना चाहते हैं तो आप इंटरनेट पर जाकर सिर्फ सपना का नाम लिख दीजिए. यहां आपको एक से बढ़कर एक सपना चौधरी के जबरदस्त वीडियो मिल जाएंगे. जिसके अंदर वो अपनी नखरीली मस्तीली अदाओं से सबके दिलों को लूट लेती है.
वैसे तो हरियाणवी डांसर की लिस्ट में केवल सपना चौधरी ही नहीं बल्कि और भी कई सारी डांसर हैं जो अपने कमाल और धमाल डांस के जरिए सबके दिलों की धड़कनों को बढ़ा देती है. इनमें सुनीता बेबी, कोमल रंगीली और कोमल चौधरी आदि जैसी मस्त और हॉट हरयाणवी डांसर भी शामिल है. इन सबके डांस में इतनी भीड़ जमा होती है कि लोग एक दूसरे को धक्का मुक्की करने लग जाते हैं. सभी डांसर एक से बढ़कर एक बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस देती हैं जिससे पब्लिक खुश हो जाती है. आप भी अगर इनके डांस को देखना चाहते है तो इंटरनेट पर जाकर सर्च करें.