Sapna Chaudhary
दोस्तों हरियाणवी डांसर की सबसे पॉपुलर डांसर कोई है तो वो है सपना चौधरी. सपना चौधरी एक ऐसी सुपर हॉट डांसर है जिनकी अदाओं को देखकर
सबका दिल पिघल जाता है. सपना इकलौती ऐसी डांसर है जिनके इवेंट हो या फिर डांस शो उसमे इतनी भीड़ जमा हो जाती है की लोग भी एक दूसरे को देखकर हैरान रह जाते है.
अबकी बार सपना चौधरी का एक ऐसा डांस वीडियो इंटरनेट पर निकलकर सामने आया है जो हर ओर गदर मचाता हुआ हल्ला काट रहा है. इस वीडियो में ब्लू सूट में सपना चौधरी इतना मस्त और जबरदस्त डांस कर रही है कि उनके एक-एक एक्सप्रेशन को देखकर आसपास मौजूद भीड़ भी उनके ऊपर दिल फिदा हो रही है. अगर आपने सपना चौधरी का यह डांस नहीं देखा तो अभी यूट्यूब पर जाकर इस डांस वीडियो को देख सकते हैं. हम इस आर्टिकल में इस डांस वीडियो का लिंक भी दे रहे हैं.
वीडियो में सपना चौधरी ने इतना मस्त एक्सप्रेशन और बॉडी लैंग्वेज द्वारा डांस किया है कि बुजुर्गों का दिल भी मचल रहा है. एक एक आई एक्सप्रेशन और बॉडी मूव्स के जरिए सबके दिलों पर सपना राज कर रही है और लोगों को लुभा रही है.
यहां तक की आप भीड़ का हल्ला देखकर अंदाजा लगा सकते हैं, की किस कदर सपना चौधरी सबके दिलों को गार्डन गार्डन कर रही है. आप भी उनकी मस्तियां और जलवे देखकर फिदा हो जाएंगे. एक बार जो सपना का लाजवाब डांस देख लेगा वो बार बार देखना सपना का डांस पसंद करेगा.
आप सपना के ऐसे ब्यूटीफुल अंदाज वाले एक नहीं बल्कि कई वीडियोस देख सकते है जिसको देख सबके दिल खिल जायेंगे. एक एक वीडियो के अंदर सपना इतना एंजॉय कर के डांस दिखाती है की लोग भी फुल इंजॉय सपना के साथ करते हुए देखे जाते है.
ऐसा नहीं है की केवल सपना ही मदहोश और मस्त हरियाणा की मशहूर डांसर हो अब तो ये हो गया है की सपना को टक्कर कई और डांसर भी दे रही है, जिनके कई वीडियो वायरल है. इनके अंदर सुनीता बेबी, कोमल चौधरी, कोमल रंगीली आदि जैसी सभी डांसर मौजूद है.
सभी हरियाणा की डांसर इतनी आगे बढ़ रही है कि इनके आगे बॉलीवुड के आइटम सॉन्ग भी फेल हो रहे हैं. तो आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री कम ट्रेंड में और इससे ज्यादा हरियाणवी इंडस्ट्री ज्यादा उठ रही है और सुर्खियां बटोर रही है.