Sapna Chaudhary : हर एक डांस वीडियो सपना की हर किसी के दिलों पर छा जाती है. उनके चाहने वाले इस कदर है कि लोग सपना के डांस को देख बार बार देखना पसंद करते है. यह वहीं सपना है जिन्होंने अपना सफर गांव के स्टेज शो से किया था. लेकिन आज वो दुनिया भर में प्रसिद्ध होकर एक मशहूर डांसर, एक्ट्रेस, सिंगर बन गई है.
अब तो सपना एक ऐसा सितारा है जो बॉलीवुड की सभी एक्ट्रेस को फेल करती है. इस बार तो इंटरनेट पर सपना के देसी ठुमके वाला बिंदास डांस वीडियो वायरल हुआ है.जिसके अंदर वो काले सूट में अपनी अदाओं और अपने देसी ठुमके लगा रही है.
Video में सपना चौधरी फुल देसी हरियाणवी स्टाइल में हवा कसूती से गाने पर एक्सप्रेशन देकर ठुमके लगा रही है. वीडियो के अंदर अगर आप एक बार डांस सपना का देख लेंगे तो आप भी इस वीडियो को पूरा देखना पसंद करेंगे. इस वीडियो पर अब तक एक मिलियन से अधिक व्यूज आ चुके है. साथ ही लोग सपना के डांस को देख उन पर जमकर नोट की वर्षा भी कर रहे है. उनके एक ठुमके से हर युवा और हर बुजुर्ग दिल खोलकर सपना के साथ नाच रहा है.