Sapna Chaudhary Viral Dance: सपना चौधरी को आज कौन नहीं जानता. सपना आज एक ऐसा सितारा बनकर चमकती हुई नजर आ रही है कि आज सपना चौधरी के सामने सारी हुस्न की मल्लिकाएं फेल होती दिख रही है. यहां तक की सपना ने तो अपने हरयाणवी डांस से बॉलीवुड इंडस्ट्री तक को पीछे कर डाला है. आज बॉलीवुड की चर्चाएं कम और हरयाणवी इंडस्ट्री की चर्चा ज्यादा तेजी से होती है. इस चर्चा की वजह कोई और नहीं बल्कि एक अकेली हरयाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी ही है. सपना के जलवे आज पूरी सोशल मीडिया पर चर्चित है. सपना अब सिर्फ एक नाम नहीं रहीं बल्कि वो एक ब्रांड बन चुकी है. आज अगर सपना किसी भी पार्टी में चली जाए तो उस पार्टी की शान बढ़ जाती है.
आपको याद होगा एक समय ये भी था जब हरयाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी के रोज गांव में डांस शो होते थे. उनके हर एक कार्यक्रम में ऐसी धूम मच जाती थी कि इस डांस शो की चर्चा कई दिन तक लोगों की जुबानी सुनी जाती थी. सपना के हर एक शो में भीड़ का ऐसा अंबार आता था कि भीड़ को देख सपना भी खुद हैरान रह जाती थी.
आज सपना भले ही अब आपने स्टेज शो नही करती लेकिन सपना के फैंस सपना के लिए आज भी इतने ही दीवाने है. फैंस के दीवानेपन की हद तो आप सपना के हर एक वीडियो से लगा सकते है. हर एक वीडियो में सपना के जलवे और उनके फैंस का प्यार आप बखूबी खुद ही देख सकते है.
आज सपना भले से ही एक बहुत बड़ी स्टार बन चुकी है. यहां तक कि अब तो उनके एल्बम वाले गाने भी आए दिन कंपोज होकर तबाही मचाते रहते है. इसी बीच पहले वाली सपना को लोग आज भी याद रखते है. ये वहीं सपना है जिनको गांव के स्टेज शो से पहचान मिली. आज भी सपना के पुराने डांस वाले वीडियो ऐसे धूम मचा रहें है कि आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते.
सपना के पुराने वीडियो की धूम
सपना चौधरी ने अपने फैंस के दिलों पर ऐसा जादू कर रखा है कि आज भी सपना चौधरी के कई साल पुराने वीडियो वायरल होते दिख रहे है. अबकी बार सपना का दो या तीन साल पुराना नहीं बल्कि 5 साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है.
इस वीडियो में सपना चौधरी काफी दुबली पतली सी दिख रही है. लेकिन उनका डांस वहीं अंदाज वाला है जो फैंस पसंद करते है. ये वीडियो तब का बताया जा रहा है जब सपना ने अपने कैरियर की शुरुआत की थी. आप भी सपना के इस वीडियो को एक बार जरूर देखे…