Sapna Chaudhary Dance Video : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी किसी भी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं है. आज वह एक ऐसा नाम और ऐसा सितारा बनकर चमक रही हैं, जो विदेशों तक में जानी और पहचानी जाती है. हर कोई सपना की अदा और उनके लुक पर फिदा होने तैयार हो जाता है.
इंटरनेट पर अगर सपना चौधरी का नाम डालेंगे तो उनकी एक नहीं बल्कि सैकड़ो वीडियो सामने आ जाएंगे, जो मिलियन में चली हुई होकर धमाल मचाती हुई दिख जायेंगी. फिलहाल एक और वीडियो वायरल होकर धूम मचा रही है. जिसमे सपना नारंगी कलर का सूट पहनकर सभी को अपनी अदाओं में रिझा रही है.
नटखटी अदाओं से सपना चौधरी इस कदर सभी को अपना दीवाना करते दिख रही है कि लोग उनके एक एक लटके और झटके पर नोट बरसाते हुए खूब शोर कर रहे है. यह वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर देखा जा रहा है जिसपर अब तक 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके है. यहां तक की लोग सपना चौधरी के डांस को देख प्यारे प्यारे कॉमेंट भी कर रहे है. अगर आपने यह वाला डांस सपना चौधरी का अभी तक नहीं देखा, तो अभी के अभी जाकर सपना का यह मस्ताना और दीवाना कर देने वाला डांस देखें.