Sapna Chaudhary: हरियाणा की डांसर सपना चौधरी ऐसे ऐसे मस्त और जोरदार ठुमके मारती है की लाखों लोगों की भीड़ उनकी डांस की दीवानी हो जाती है. हर कोई हरियाणवी डांस देखना पसंद करता है, तो सबसे पहले सपना चौधरी को देखता है.
अबकी बार उनका एक 1M तक चला हुआ वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो के अंदर सपना चौधरी ऐसे मस्त और जोरदार ठुमके लगा रही है कि लोग उनकी अदा को देख मदहोश हो रहे है. आप पहले सपना चौधरी के इस वीडियो पर नजर डालें.
इस वीडियो में सपना चौधरी ऐसे मस्त और जबरदस्त ठुमके के साथ नाच रही है कि लोग उनके साथ झूमते हुए दिख रहे है. इस वीडियो में सपना चौधरी दमदार स्टेप करते हुए आपको दिख जाएंगी. यहां तक की इस वीडियो में आप भीड़ के जोश से अंदाजा लगा सकते है कि लोग उनके डांस को एंजॉय कर रहे है. आप भीड़ के जोश से अंदाजा लगा सकते है की सपना कितना मस्त डांस कर रही है. भीड़ ने हजारों रूपए तक सपना चौधरी के डांस पर बरसा दिए है. वीडियो के अंदर आप गदर डांस सपना का मस्त अदाओं के साथ देख सकते है. यहां तक की युवा और बुजुर्ग के साथ साथ महिलाएं भी इस डांस को देखने आई है.