Sapna Chaudhary: दोस्तों हरियाणा की सबसे मशहूर और पहली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज किसी भी तारीफ की मोहताज नहीं बची है. आज सपना चौधरी एक बड़ी सितारा बन गई है जो कि बड़ी-बड़ी पार्टी और शो में बतौर जज बनकर
जाती हैं.
आज भी सपना के पुराने वीडियो ऐसे वायरल होते नजर आते हैं जैसे सपना का कोई नया वीडियो आ गया हो. सपना के हर एक वीडियो में वो अदा मौजूद होती है जो जवान के साथ साथ बुजुर्गों पर भी जवानी चढ़ा देती है.
अब सपना चौधरी का हरियाणवी डांस वीडियो वायरल हो रहा है. जिसपर अब तक 3 मिलीयन से ज्यादा व्यू आ चुके हैं. वीडियो में ऐसे ऐसे सेक्सी और हॉट एक्सप्रेशन देकर सपना चौधरी ने ताबड़तोड़ ठुमके लगाए हैं कि लोग उनकी अदा को बस देखते ही जा रहे हैं. आज के समय में भले ही कई सारी डांसर हरियाणवी डांस करने मैदान में आ गई है लेकिन जो बात सपना चौधरी के डांस में होती है वह किसी के डांस में भी नहीं होती ऐसा सपना के फैंस का कहना है.
सपना भी अच्छी तरीके से जानती हैं कि कैसे वह अपने फैंस को खुश रखें इसलिए वह आजकल सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहने लगी हैं और नए-नए गाने पर वीडियो डालती रहती हैं.