Sapna Chaudhary: हरियाणा की सबसे फेमस डांसर सपना चौधरी आज से नहीं बल्कि कई सालों से चर्चा में रहती है. यहां तक की उनके चर्चे बॉलीवुड न्यूज से ज्यादा सुर्खियां बटोरते है. आए दिन उनका कोई ना कोई डांस वीडियो इंटरनेट पर छाया रहता है.
अबकी बार तो सपना चौधरी का एक ऐसा डांस वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सपना जोरदार ठुमके लगकर सबको मदहोश कर रही है. ऐसा गजब का डांस सपना ने किया कि सब उनकी अदा को देख दंग रह गए.
फुल एनर्जी के साथ इस कदर सपना पूरे स्टेज पर कूदी है कि लोग भी उनकी इस पावरफुल डांस परफॉर्मेंस को देख खूब एंजॉय करते दिखे.पूरी एनर्जी के साथ उन्होंने एक एक डांस स्टेप किया है. इस वीडियो पर अब तक 5.2 मिलियन व्यू आ चुके है. वहीं कॉमेंट भी लोग जमकर कर रहे है, साथ ही सपना की इस वीडियो को जमकर शेयर भी मिल रहे है. सपना एक ऐसी डांसर है जो डांस के मामले में सभी हरियाणा की डांसर से सबसे आगे है. उनकी अदा नई और पुरानी सभी हरियाणा की डांसर को पीछे कर देती है. चाहे सुनीता बेबी हो, कोमल रंगीली हो या फिर कोमल चौधरी हर एक डांसर को सपना चौधरी बीट करती है.