Sapna Chaudhary : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की बात ही अलग है. जब भी वह स्टेज पर डांस करने आ जाती है, तो लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. उनके डांस के लोग इतने बड़े दीवाने हैं कि अगर किसी को भी दूसरे शहर से पता चले कि इस शहर में या फिर इस गांव में सपना चौधरी का डांस होने वाला है, तो लोग वहां जल्द से जल्द पहुंचाने की कोशिश करते हैं. कई बार सपना चौधरी के डांस शो में ऐसा भी देखा गया है कि लोगों को जगह तक नहीं मिलती खड़े होने की. इसके अलावा लोग सपना की एक झलक को देखने पेड़ तक पर चढ़ जाते हैं.
वैसे तो यह कहना भी गलत नहीं होगा कि हरियाणवी डांसर के डांस को अगर किसी ने पहचान दिलाई है, तो वह सपना चौधरी ही है. गांव के स्टेज शो से लेकर आज सपना बॉलीवुड इंडस्ट्री की बड़ी सितारा बन चुकी है. यहां तक की विदेश में भी वह अब रैंप
वॉक के लिए जाती हैं. इसके अलावा वो स्टाइल आइकन भी बन गई है.
फिलहाल आज सपना चौधरी के एक ऐसे वीडियो के बारे में हम बात करने वाले हैं, जिसमें वह चुन्नी ओढ़कर बेहतरीन एक्टिंग करती हुई नजर आ रही हैं. पहले आप इस वीडियो पर नजर डालिए की किस तरीके से बेहतरीन एक्टिंग करते हुए सपना चौधरी दिख रही है.
सपना के इस अंदाज को बहुत पसंद किया जा रहा है. अब सपना न केवल स्टेज शो करती हैं, बल्कि वह अपने सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहने लगी है. साथ ही साथ वह कई सारी वीडियो आए दिन अपने फैन का दिल खुश करने के लिए डालती रहती है.