Sapna Chaudhary : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज उस ओहदे पर है जहां कोई भी आसानी से नहीं पहुंच सकता. आपने सपना चौधरी को बिग बॉस 12 में भी देखा होगा. बिग बॉस के शो के अंदर सपना को बहुत प्यार मिला. बिग बॉस से बाहर आने के बाद सपना चौधरी को वो फेम मिला की आज सपना बहुत बड़ी सितारा बन चुकी है. यहां तक की सपना चौधरी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अब काफी एक्टिव रहने लगी है.
सपना जानती है कि कैसे अपने फैंस को खुश रखना है और कैसे अपने फैंस को रिझाना है. सपना चौधरी में वो क्वालिटी और वो टैलेंट है कि वो अपने डांस से अपनी पब्लिक को बांधे रखती है. आज सपना एक ऐसा फेस और फेम बनी हुई है कि उनके चर्चें हरियाणवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक चलते है.
सपना का हर एक डांस वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल होते हुए आपने देखें होंगे, लेकिन एक बार फिर सपना का वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. सपना का डांस फेमस और सबसे ज्यादा सुना और देखें जाने वाला गाना Bandook Chalgi पर डांस काफी वायरल होता दिख रहा है. वीडियो में सपना ऐसा जोरदार डांस कर रही है कि लोग उन्हें देख के दीवाने हो रहे है.
वीडियो में सपना चौधरी ऐसे नाची है कि लोग भी उनके साथ झूमने लगे. वीडियो को YouTube पर डाला गया है.जिसपर अब तक 75 लाख व्यूज आ चुके है और लगातार यह वीडियो चल रही है.