Sapna Chaudhary: हरियाणवी डांसर की आन बान शान और साथ ही साथ हरियाणा की पहचान, डांसर और सिंगर सपना चौधरी आज किसी सितारे से कम नहीं है. आज सपना वो सितारा बन गई है कि लोग उनको देखने के किए बेसब्र रहते है. सपना चौधरी का कही भी शो हो जाए तो उस शो में लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है.
हैरान करने वाली बात तो यह है कि हर एक परिस्थिति में सपना चौधरी को देखने के लिए लोग बेसब्र रहते हैं. सपना चौधरी के कई सारी वीडियो वायरल होते हुए आपने भी देखे होंगे. अब तो सपना इतनी बड़ा सितारा बन गति है कि सपना चौधरी के पुराने वीडियो भी एकदम नए जैसे लगते हैं, और पूरी तरह से तहलका मचा देते हैं सोशल मीडिया पर.
एक बार फिर सपना चौधरी का काले सूट में वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सपना चौधरी गजब ढा रही है. पटियाला सलवार और टाइट कुर्ती में सपना मटक मटककर डांस कर रही हैं.
Video हुआ जमकर वायरल
दोस्तों सपना चौधरी एक ऐसी सितारा है जिनके लाखों फैन है. आज सपना के ठुमके लाखों दिलों पर राज करते हैं और उनके देसी ठुमके देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मशहूर है.
जो भी व्यक्ति सपना चौधरी का एक बार डांस देख लेता है तो वह सोशल मीडिया पर सिर्फ और सिर्फ सपना चौधरी को ही सर्च करता है. आप सपना चौधरी के हर एक वीडियो पर देख सकते हैं मिलियन से कम व्यू नहीं होंगे. उनके डांस के लटके झटके इतने अच्छे हैं कि बच्चे नौजवान यहां तक कि महिलाएं भी फ़िदा हो जाती है.