Sapna Chaudhary; हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का डांस किसी से छिपा नहीं है. उनके डांस की चर्चा न केवल देश में है बल्कि उनके डांस के चर्चे विदेश तक में है. अब तो सपना चौधरी एक ऐसा सितारा बन चुकी है कि वह जज और वीआईपी गेस्ट बनाकर पार्टियों में जाती हैं.
आपने कई सारे सपना चौधरी के डांस वीडियो वायरल होते हुए इंटरनेट पर देखे होंगे. लेकिन इस बार सपना चौधरी का एक पुराना वीडियो एकदम नए जैसे तहलका मचाते हुए दिख रहा है.
सपना चौधरी के डांस को जिस किसी ने भी देखा वह उनकी जमकर तारीफ ही करने लग गया. सपना चौधरी के ठुमके और उनके हर एक एक्सप्रेशन को देख भीड़ उनकी अदाओं पर मस्त हो रही है. वीडियो इंटरनेट पर इतना ज्यादा वायरल हो रहा है कि लोग इसको बार-बार देखना भी पसंद कर रहे हैं. साथ ही साथ इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर सपना के लिए प्यार बरसा रहे हैं.
सपना के आसपास मौजूद भीड़ भी सपना के हर एक ठुमके को देख इतनी नशीली अदाओं में आ चुकी है कि लोगों को काबू पर लाना भी मुश्किल हो रहा है. भीड़ उनके डांस को देख खूब मस्ती से झूूम रही है.