Sapna Choudhary : इंटरनेट पर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का एक बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस काफी वायरल होता हुआ दिख रहा है. इस वीडियो में सपना चौधरी अपने गोरे बदन को इस तरीके से हिला रही है कि जिस किसी ने भी इस वीडियो पर नजर डाली वह दंग रह गया. तंग ड्रेस में सपना चौधरी ने कहर ढा दिया.
https://youtube.com/shorts/tSPCOQXX-g?si=ywloyPASlIUjI0a
इस वीडियो को अगर आप देखेंगे तो आपको नजर आ जाएगा यह वीडियो किसी शूटिंग का नजर आ रहा है. जिसमें सपना चौधरी शॉट देते हुए दिख रही है और अपनी जलवे बिखेर रही है. इस अंदाज को देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं.
https://youtube.com/shorts/tSPCOQXX-g?si=ywloyPASlIUjI0a
फिलहाल यह तो सपना चौधरी का किसी म्यूजिक एल्बम का शूट वीडियो वायरल हुआ है. लेकिन इससे पहले भी सपना चौधरी के ऐसे कई सारे वीडियो वायरल हुए हैं जो इंटरनेट पर धूम मचा देते हैं.
आपने भी सपना चौधरी को ज्यादातर सलवार सूट में धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देते हुए देखा होगा. यहां तक की अब तो सपना चौधरी बड़े-बड़े इवेंट करने और शो करने जाती है. जहां भी सपना चौधरी जाती है वहां ऐसी भीड़ छा जाती है कि लोग भी दंग रह जाते हैं भीड़ को देखकर. सपना ही एक ऐसी डांसर है जिनकी वजह से आज सभी पापुलर हरयाणवी डांसर को पहचान मिली है.