नई दिल्ली : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को आज कौन नहीं जानता. हर जुबान पर सपना चौधरी का आज नाम है. उनकी अगर तारीफ करी जाए तो सपना चौधरी एक ऐसी स्टार है जो तारीफ की मोहताज नहीं है. यहां तक कि अगर हरियाणवी डांसर को किसी डांसर ने पहचान दिलवाई है तो वह सपना चौधरी ही कहलाई जाती है. आज भी उनके पुराने वीडियो एकदम ऐसे वायरल होते हैं कि जैसे अभी ही इंटरनेट पर आए हैं.
कुछ ऐसा ही एक बार फिर से होता हुआ नजर आ रहा है. इस बार सपना का 3 महीने पहले अपलोड किया हुआ एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सपना चौधरी ऐसे गजब के ठुमके लगा रही है कि पूरा स्टेज हिला डाला.
वीडियो को आप एक यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं जिस पर एक दो लाख नहीं बल्कि एक मिलियन से ज्यादा व्यूअरशिप आ चुकी है. इस वीडियो में सपना चौधरी कमाल के डांस स्टेप करते हुए हवा कसूती हरियाणवी गाने पर नाच रही है. यहां तक की लोग कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सपना की जमकर तारीफें भी करते नजर आ रहे हैं.
उनका यह डांस इतना जबरदस्त है कि आप मौजूद पब्लिक के एक्सप्रेशन से अंदाजा लगा सकते हैं कि लोग सपना चौधरी के डांस को कितना इंजॉय करते हुए देख रहे हैं. हर एक डांस स्टेप उन्होंने इतनी खूबसूरती से पेश किया कि लोग भी पूरे जोश में आ गए.