Sapna Chaudhary : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने डांस की वजह से ही आज एक बहुत बड़ी स्टार बन चुकी है. उनके डांस के चर्चे अब न केवल गांव में होते है बल्कि विदेशों तक में सपना के जलवे कायम है. आपने सपना को बिग बॉस में भी देखा होगा. वहां पर भी सपना चौधरी को काफ़ी प्यार मिला.
बिग बॉस के शो से बाहर आने के बाद सपना चौधरी की मानो पूरी लाइफ ही बदल गई. वहां से आने के बाद उन्हें बड़े बड़े प्रोजेक्ट मिलें और सपना आज के समय में एक बड़ी सितारा बनकर चमक रही है. हर कोई सपना का फैन है. साथ ही सपना बखूबी जानती है कि कैसे अपने डांस से अपने फैंस के दिलों को खुश करना है.
फिलहाल सपना का एक इवेंट का डांस वाला वीडियो इंटरनेट पर छा रहा है, पहले आप वीडियो को देखें…..
वीडियो के अंदर सपना चौधरी एकदम बिंदास और बेहतरीन डांस कर रही है. उनका डांस लोगों को इस कदर पसंद आ रहा है कि उनके डांस की चर्चा खूब हो रही है. वीडियो अब तक 15M देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो को बार बार देखना पसंद कर रहे है. सपना का कोई जवाब नहीं ऐसा उनके फैंस का कहना है.