Samsung Galaxyc55: आपको बतादें, कि हाल ही में चीन के अंदर एक न्यू Samsung सैमसंग स्मार्टफोन को लाॅन्च कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, ये बताया जा रहा है, कि ये स्मार्टफोन Qualcomm प्रोसेसर के साथ में पेश किया गया है. जिसमें कि आपको बेहतरीन कैमरा क्वालिटी भी आपको दी जाने वाली है. आइए जानते है, कि फोन में आपकेा क्या क्या फीचर्स और क्या स्पेशल चीजें मिलने वाली है. आइए जानते है
आपको बतादें, कि Samsung के इस न्यू मोबाइल फोन में 50MP का बेहतरीन कैमरा आपको मिल जाता है. वहीं कंपनी ने बेहतरीन 500 MaH बैटरी की पेशकश अपने इस फोन में की है. अगर बात करें कलर्स के बारें में तो आपकेा बतादें, कि इस मोबाइल में आपको दो कलर विकल्प मिलने वाले है. इस GalaxyC55 में आपकेा 120Hz Refresh Rate 6.7inch FHD+AMOLED के साथ में दिया जा रहा है. जानकारी के लिए बतादें, कि इसका पीक ब्राइटनेस 1000 निटस का आपको दिया जाने वाला है. जिसकी रेजोल्यूशन 1080×2400 की दी गई है. बतादें, कि सैमसंग के इस न्यू फोन में आपको लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा रहा है, जो कि Android 14 पर बेस्ड है. आपको बतादें, कि ये लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम 1UI पर रन करता है. बात करें अगर इंटरनेल स्टोरेज के बारें में तो आपको बतादें, कि इंटरनेल स्टोरेज इस फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 7 Gen1 चिपसेट का दिया जाने वाला है. इसके साथ ही में 256 GB तक का दिया जा रहा है. जहां पर आपकेा 12GB का रैम सपोर्ट दिया जाने वाला है.
कैसा है कैमरा
बतादें, कि Samsung सैमसंग कंपनी के इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है. जिसमें कि आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा रहा है. इसके साथ ही में आपको 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और साथ ही में 2एमपी का डेप्थ सेंसर कैमरा आपको इस फोन में दिया जाने वाला है. खासतौर पर आपको बतादें, कि इस फोन में 50MP का आपको फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है. इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ में इस फोन को पेश किया गया है. जिसके साथ ही में आपकेा बतादें, कि इस फोन की कीमत इंडिया में 23,010 रूपये तक की होने वाली है.