Bajaj Pulsar 400: आपको बतादें, कि आने वाली 3 मई को Bajaj Motors बजाज मोटर्स की तरफ से न्यू बाइक Pulsar 400 को लाॅन्च किया जाने वाला है. वहीं इस बाइक का टीजर भी कंपनी की तरफ से सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया है. ऐसे में बाइक का टीजर देखकर के इसके कुछ फीचर्स का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. तो आज की खबर में हम आपको इस बाइक के कुछ फीचर्स और इस बाइक की लाॅन्चिंग के बारें में थोड़ी डीटेल्स देने के लिए जा रहे है. तो आइए जानते है
आपको बतादें, देश भर में बजाज कंपनी की बाइक्स को काफी ज्यादा खरीदना और पसंद किया जाता है. ऐसे में पल्सर माॅडल एक ऐसा माॅडल रहा है, जिसमें आपकेा दमदार फीचर्स और इंजन मिले है. तो वहीं अब जल्द ही मार्केट में कंपनी का न्यू पल्सर 400 माॅडल लाॅन्च होने के लिए जा रहा है. खबरों के हवाले से ये पता चल रहा है, कि आने वाले समय में जो Pulsar 400 बाइक को लाॅन्च किया जाने वाला है, वो अब तक की सबसे दमदार बाइक्स में से एक होने वाली है. जिसमें से अब न्यू स्पीड डायमेंशन को भी कपंनी के द्वारा अनलाॅक किया जाने वाला है. ऐेसे में इस बाइक को जो खरीदना चाहते है, वो इस बाइक का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है.
मिल सकते है ये फीचर्स
हालांकि अभी कंपनी की तरफ से इस बाइक के बारें में कोई खासा जानकारी प्राप्त नही हुई है, परंतु आपको बतादें, कि इस बाइक के फ्रंट व्हील के साथ ही में एक Front फेंडर को भी दिया गया है. वहीं इसमें अलाॅय व्हीलस को Pulsar n250 से मिलता जुलता सा रखा गया है. वहीं पल्सर 250 से इस बाइक में एक अंडरबैली एग्जॉस्ट की सुविधा की कंपनी की तरफ से की गई है. वहीं बात की जाए इंजन के बारें में तो आपको बतादें, कि पल्सर कंपनी अपनी इस बाइक में आपको 373.3 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन भी पेश करने वाली है. आपको बतादें, कि ये इंजन 40ps की पावर पर तकरीबन 35 न्यूटन मीटर का टार्क भी जेनरेट करने की क्षमता रखता है. बतादें, कि इस बाइक पल्सर400 को मार्केट में दो लाख रूपये तक की कीमतों के साथ में पेश किया जा सकता है, जो कि इसकी एक्स शोरूम कीमत हो सकती है. इस बाइक का मुकाबला मार्केट में टीवीएस अपाचे समेत आरटीआर से भी हो सकता है.