प्रियंका चोपड़ा आज के समय में ग्लोबल स्टार हैं। क्वांटिको सीरीज से उन्होंने हॉलीवुड में कदम रखा था। हलाकि प्रियंका अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी न्यूज़ में बनी रहती है वही हाल ही में प्रियंका चोपड़ा को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। उन्होंने एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ को तमिल फिल्म बता दिया था, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।
प्रियंका चोपड़ा ने ट्रोलिंग का दिया जवाब।
प्रियंका चोपड़ा ने RRR को तमिल फिल्म बताने पर ट्रोल करने वालों पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए उनकी बोलती बंद कर दी। उन्होंने मिड डे को दिए गए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं जो भी करती हूं, लोग उसमें गलतियां निकालने की कोशिश करते हैं। मुझे लगता है लोगों को ऐसा करने में मजा आता है।
मैं हमेशा से एक फ्री-स्पिरिट रही हूं, लेकिन अब, मैं इन सब चीजों को लेकर थोड़ी सतर्क हो गई हूं, क्योंकि अब मेरा एक परिवार है, जिसके बारे में मुझे सोचना है। जितना ज्यादा आप अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते हैं, उतना ज्यादा लोग आपको नीचे गिराने पर कारण ढूंढते हैं। हालांकि, मेरे पास मेरे परिवार का, दोस्तों का और फैंस का समर्थन है और मैं उसी पर फोकस करना जरूरी समझती हूं’।
बॉलीवुड को लेकर किया था खुलासा।
27 मार्च को Spotify पर एक पॉडकास्ट एपिसोड रिलीज हुआ जिसमें Dax Shepard ने प्रियंका चोपड़ा का इंटरव्यू लिया. ढाई घंटे चली इनकी बातचीत को पब्लिश किया गया जिसमें प्रियंका ने खुलासा किया कि कैसे बॉलीवुड में उनके साथ पॉलिटिक्स हो रही थी. उन्हें कुछ लोग मिलकर कॉर्नर कर रहे थे. इसी इंटरव्यू में ‘आरआरआर पर भी चर्चा हुई।
“ये एक तमिल फिल्म है “
इस पॉडकास्ट के दौरान प्रियंका ने एक ऐसी गलती कर दी जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, प्रियंका इंटरव्यूअर को करेक्ट कर रही थीं, जिन्होंने RRR को बॉलीवुड फिल्म बता दिया था. डैक्स ने बॉलीवुड की तारीफ करते हुए कहा था, ‘बॉलीवुड शानदार तरीके से विकसित हुआ है. आपके पास मेनस्ट्रीम बड़े एक्शन और लव स्टोरी है.’ डैक्स को सही करते हुए प्रियंका ने उन्हें टोकते हुए कहा, ‘ये एक तमिल फिल्म है.’