दमदार परफॉर्मेंस और शानदार फीचर्स के साथ Royal Enfield BEAR 650 हुई पेश , जानिए इसकी खूबी

Untitled design 2024 11 30T081253.012

Royal Enfield BEAR 650

650 सीसी के इंजन के साथ Royal Enfield BEAR 650 को बाजार में पेश किया गया है जो काफी दमदार परफॉर्मेंस देती है वही है देखने में भी यह काफी अच्छा लुक देती है इसका क्लासिक लुक इसे काफी शानदार बनता है ,इसके साथ आपको इसमें कई एडवांस और डिजिटल फीचर्स भी दिए जा रहे हैं इसकी वजह से भी यह लोगों के द्वारा काफी पसंद की जा रही है वहीं यह आपको 3:30 लाख रुपए की शुरुआती कीमत से मिल जाएगी। अगर आप भी इस शानदार मोटरसाइकिल को लेने जा रहे हैं तो चलिए जान लेते हैं इसके बारे में सारी जानकारी विस्तार से

फीचर्स

Untitled design 2024 11 30T081334.791

Royal Enfield BEAR 650 में कई शानदार डिजिटल फीचर्स दिए गए है, इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल क्लस्टर ,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट ,डिजिटल डिसप्ले ,डिजिटल स्पीडो मीटर मिलने वाला है ,इसके अतिरिक्त लो फ्यूल इंडिकेटर और इमरजेंसी ब्रेक जैसी सुविधाएं दी गई है।

इसके अलावा आपको इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,यूएसबी चार्जिंग पॉइंट और कॉल एवं एसएमएस अलर्ट की सुविधा भी दी जा रही है. आपको इसमें एबीएस सिस्टम ,एलईडी हेडलाइट ,डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल ,ट्रिपल नेवीगेशन सहित कई सारी सुविधाएं दी गई है जो इसे अत्यधिक सुविधा से युक्त बनाती हैं . यह आपको पांच रंगों में उपलब्ध रहेगी इस बाइक का वजन 216 किलोग्राम है .

वहीं इसमें सेफ्टी फीचर्स का भी खास ध्यान रखा गया है इसमें आपको एबीएस सिस्टम दिया गया है और अच्छी ग्रिप पकड़ने वाले टायर दिए गए हैं जो ब्रेक लगाने पर अपनी जगह पर रुक जाते हैं ऐसे ही कई सारी सुरक्षा फीचर्स इसमें दिए गए हैं .

इंजन

Untitled design 2024 11 30T081405.557

Royal Enfield BEAR 650 में काफी दमदार इंजन दिया गया है इसमें 648 सीसी का इंजन दिया जा रहा है इसके अलावा इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए जा रहे हैं, इसके ईंधन की टैंक क्षमता 13.7 लीटर की है और यह 46.8 bhp की अधिकतम शक्ति जनरेट करता है और 52 nm का टार्क जनरेट करता है, यह बाइक 165 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक जा सकती है .

आकर्षक डिज़ाइन

Royal Enfield BEAR 650

Royal Enfield BEAR 650 के अगर लुक की बात करें तो यह काफी आकर्षक दिखती है इसमें पेट स्कीम और एग्जास्ट सिस्टम दिया गया है वहीं इसके टायर भी काफी आकर्षक दिखते हैं इसके साइड में स्क्रैंबलर स्टाइल की सीट दी जा रही है और इसकी गोल एलईडी लाइट इसे एक अलग ही लुक देते हैं।  

कीमत

Royal Enfield BEAR 650 की अगर कीमत की बात करें तो यह आपको 3.5 लाख से चार लाख रुपए तक की कीमत में मिल जाएगी एक अच्छी बुलेट लेने के लिए यह कीमत काफी बेहतर है इसे युवाओं के द्वारा भी काफी पसंद किया जाता है ,वहीं आप इसे अगर ईएमआई पर लेना चाहते हैं तो आप इसे 11,630 प्रति महीने की ईएमआई पर ले सकते हैं इसके लिए आपको केवल एक छोटा सा डाउन डाउन पेमेंट करना होगा इसके बाद आप इसे अपने घर ले जा सकते हैं .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top