35000 की चाहते हैं सैलरी तो BECIL Bharti 2024 में ऐसे करिये आवेदन

BECIL Bharti 2024

BECIL Bharti 2024

BECIL Bharti 2024 में स्टाफ नर्स ,सहायक जूनियर आहार विशेषज्ञ के पदों के लिए भर्ती की जा रही है इसमें आवदेन करने के इक्षुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम से पहले इसमें आवेदन कर सकते हैं ,बतादे की वे उम्मीदवार जो इसके पात्रता को पूरा करते हैं और जो इसमें आवेदन करने की इच्छा है वह अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को ऑफलाइन भेज कर 4 दिसंबर 2024 से पहले आवेदन कर सकते 

बी ईसिल भारती 2024 में स्टाफ नर्स सहायक जूनियर आहार विशेषज्ञ के पदों के लिए भर्ती की जा रही है इसमें स्टाफ नर्स के इसमें शिक्षक उम्मीदवार इसकी अंतिम से पहले इसमें आवेदन कर सकते हैं बतादे की वे उम्मीदवार जो इसके पात्रता को पूरा करते हैं और जो इसमें आवेदन करने की इच्छा रखते है वह अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को ऑफलाइन भेज कर 4 दिसंबर 2024 से पहले आवेदन कर सकते हैं .

पद जानकारी

Untitled design 2024 11 29T181404.473

BECIL Bharti 2024 ( ब्रॉडकास्ट इंजीनियर कंसलटेंट इंडिया लिमिटेड) में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जिसमें स्टाफ नर्स स्टोमा केयर के लिए 1 पद और जूनियर आहार विशेषज्ञ के लिए 1 पद हैं इसके लिए आप आवेदन भर कर ऑफलाइन भेज सकते हैं .

शुल्क

BECIL Bharti 2024

BECIL Bharti 2024 में सामान्य ,ओबीसी ,महिला एवं भूतपूर्व सैनिकों को 590 रुपए की शुल्क देनी होगी तथा एससी ,एसटी और पीएच के उम्मीदवारों को 295 रुपए का शुल्क देना होगा बता दे कि यह शुल्क आपको डीडी के माध्यम से भेजना होगा।

योग्यता

Untitled design 2024 11 29T181431.128

-BECIL Bharti 2024 में दो पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए जिसमें स्टाफ नर्स स्टोमा केयर के लिए बीएससी \एमएससी या जीएनएम की डिग्री होना आवश्यक है. इसके साथ-साथ यदि आवेदक ने बीएससी या एमएससी का कोर्स किया है तो उसे स्टोमा केयर यूनिट में प्रबंधक के तौर पर कार्य करने का 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए और यदि अभ्यर्थी ने जीएनएम का कोर्स किया है तो उसे स्टोमा केयर में दो वर्ष का कार्य प्रबंधन के कार्य का अनुभव होना चाहिए।

इसके अलावा वे अभ्यर्थी जिन्होंने स्टोमा केयर में डिप्लोमा किया हुआ है अथवा स्टोमा केयर की कार्यशाला में भाग लिया है तो ऐसे अभ्यर्थियों को मुख्य रूप से प्राथमिकता दी जाएगी।

आहार विशेषकजो के पद के लिए अभ्यर्थीयो को अनुप्रयुक्त पोषण और आहार विज्ञान में पूर्णकालिक एमएससी या उसके समकक्ष डिग्री होना आवश्यक है इसके लिए अभ्यर्थी के पास मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल में कम से कम 1 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है .

आवेदन कैसे करेंगे

  • BECIL Bharti 2024 में आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके आवेदन पत्र को डाउनलोड करें
  • इसके बाद अपनी सभी आवश्यक जानकारी को इस आवदेन पत्र में भरे
  • इसके बाद आप अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को इसमें संलग्न करें और निर्धारित शुल्क का भुगतान कर आप इसे दिए गए पते पर भेज दे

पता :- बीईसीआईएल भवन सी-56/ए-17 सेक्टर-62, नोएडा-201307, उत्तर प्रदेश

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top