Revolt RV1
भारत के ऑटो सेक्टर के अंदर दिन प्रतिदिन देखा जा रहा है कि इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिमांड बढ़ रही है. ऐसे में सभी लोग एक ऐसी बाइक की तलाश में जुटे हुए है जो तगड़े इंजन के साथ लंबी रेंज प्रदान करवाएं. तक अगर आप भी एक ऐसी बाइक ढूंढ रहे है जो बेस्ट रेंज आपको दें तो आप एकदम सही आर्टिकल पर आए है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है एक ऐसी बिंदास और धाकड़ इलेक्ट्रिक बाइक की जानकारी जो कि अच्छी रेंज आपको देगी और लुक के मामले में भी एकदम अट्रैक्टिव है.
यह बाइक कोई और नहीं बल्कि Revolt की Revolt RV1 इलेक्ट्रिक बाइक है. खास फीचर इसके अंदर आपको मौजूद मिल रहे है जो स्मार्ट और एडवांस है. जबकि इसकी बैटरी और इसका मोटर इतना दमदार और धाकड़ है कि इसको आप एक बार में कम समय में चार्ज कर लंबा सफर इसके द्वारा तय कर सकते है. यहां तक कि अगर आपके पास पूरा बजट या ज्यादा बजट नहीं है लेकिन आप एक इलेक्ट्रिक बाइक लेना चाहते है तो केवल 1599 रुपए की emi के साथ इसको अपने घर ले जा सकते है. आइए जानते है Revolt RV1 इलेक्ट्रिक बाइक की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
Know All Features & Specifications Details
सभी इसके अंदर मिलने वाले डिजिटल फीचर और फंक्शन की पूरी जानकारी आपको बता देते है. इसमें आपको डिजिटल फीचर के तौर पर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक, कंफर्टेबल सीट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी, इमरजेंसी ब्रेक, led हैडलाइट, फॉग लाइट, फोकस लाइट आदि जैसे सभी फंक्शन दिए है.
Solid And Powerful Engine Details
इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में मिलने वाली धाकड़ बैटरी की भी पूरी जानकारी आपको बता देते है. खास बात ये है कि इसमें आपको एक नहीं बल्कि दो धाकड़ बैटरी ऑप्शन मौजूद मिलेंगे. इसमें आपको पहली बैटरी दी जा रही है दमदार वाली 2.2 kWh की धाकड़ बैटरी और दूसरी बैटरी इसकी आपको दी जा रही है धाकड़ वाली 3.24 kWh की धांसू बैटरी. बता दें, 2.2 kWh की बैटरी वाले वैरिएंट में आपको फुल चार्ज के बाद लगभग 100 Km की रेंज इसके द्वारा प्रदान होगा और 3.24 kWh वाले वैरिएंट में आपको फुल चार्ज होने के बाद इस से 160 km की रेंज आराम से मिलेगी. दोनों बैटरी को आप करीब 2.15 घंटे में 0 से 80% तक पूरा चार्ज कर सकते है और लंबी रेंज ले सकते है. जबकि इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड की जानकारी दें तो इसमें आपको 70 kmph की टॉप स्पीड मिलने की संभावना है.
Price Details
कीमत भी जान ले, अगर आप इसकी खरीदारी करने वाले है तो आपको यह बाइक 1599 रुपए की मंथली EMI पर आराम से मिल जाएगी. बता दें इस इलेक्ट्रिक बाइक यानी Revolt RV1 की कीमत ₹94,990 रुपए से शुरू मिलेगी जो इसकी एक्स शोरूम कीमत है, जबकि इसके टॉप वैरिएंट के लिए आपको ₹1.10 लाख रुपए एक्स शोरूम तक देने होंगे जो ऑन रोड होकर बढ़ जाते है.