Redmi Note 14 Pro
बेहतरीन कैमेरा फीचर के साथ अब मौजूद हो गया है Redmi का न्यू फोन. यह फोन Redmi Note 14 Pro 5G Smartphone है. इसकी बैटरी भी इतनी तगड़ी मिलेगी जो अच्छा बैकअप देगी. वहीं अगर आपको बहुत शौक है वीडियो बनाने का और फोटो लेने का तो यह फोन इस काम के लिए बहुत ही वेटर है और बिंदास है जिस से आप यह आपका वीडियो और फोटो का शौक पूरा कर सकते है.
बता दें Redmi Note 14 Pro 5G Smartphone में अपको इंटरनल स्पेस भी काफी अच्छा मिलने वाला है. जो की अलग अलग कीमत पर अलग अलग वेरिएंट में पेश है. क्या कुछ इसके अंदर अपको और फोन के मुकाबले खास मिलेगा आइए
जान लीजिए.
बैटरी की लाइफ
रेडमी कंपनी ने इस मॉडल यानी Redmi Note 14 Pro 5G स्मार्टफोन के अंदर काफी धांसू बैटरी दी है, जो बैटरी 5000mAh की दमदार बैटरी है. इसको आप 67 वोट के फास्ट चार्जर के साथ चार्ज कर सकते है.
डिस्प्ले साइज की जानकारी
Redmi Note 14 Pro स्माटफोन के अंदर आपको फुल एचडी के साथ स्क्रीन मिलेगी. यह स्क्रीन आपको फुल एचडी में फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.67 इंच की अमोल्ड डिस्प्ले मौजूद मिलेगी, जो 120Hz का रिफ्रेश रेट देने में सक्षम है. इसमें अलावा इसके प्रोसेसर की अगर बात करें तो इस फोन के अंदर अपको Qualcomm का नया स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो अच्छा और हेवी है.
कैमरा की डिटेल्स
कैमरा की अगर जानकारी दें तो आपको अगर शौक है जमकर रील बनाने का तो यह शौक आप इस से पूरा कर सकते है. आपको इसमें बैक और फ्रंट दोनों की तरफ अच्छा कैमरा मिलेगा जो फुल एचडी के साथ बेहतरीन मेगापिक्सल में फोटो और वीडियो दोनो देगा. इसके बैक का प्राइमरी कैमरा आपको 108 MP मेगापिक्सल का मिलेगा. वहीं सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसके अंदर सामने आपको 32 एमपी कैमरा मिलेगा. तो अगर आप अच्छी कैमरा क्वालिटी में फोटो वीडियो लेना चाहते है. तो इस फोन का कैमरा आपको बेस्ट hd में वीडियो और फोटो देगा.
कीमत की जानकारी
redmi के इस न्यू 5G Smartphone की कीमत की जानकारी भी आपको इस खबर में दे देते है. इस फोन की कीमत आपको 23,990 रुपए तक पढ़ने वाली है. यह कीमत इसके टॉप मॉडल की नहीं बल्कि बेस मॉडल की है अगर आप इसी मॉडल को ऑनलाइन पेमेंट से लेंगे तो आपको छूट मिलेगी 2 से 3 हजार तक की.