New Maruti Alto 800 Car बहुत ही सस्ती कीमत में लॉन्च होकर काट रही बवाल, जानें मायलेज

New Maruti Suzuki Alto 800

New Maruti Alto 800 Car

दोस्तों अगर आप भी एक ऐसी गाड़ी लेना चाहते हैं जो सस्ती कीमत में पूरे ऑटो मार्केट में तबाही मचा रही है, तो अब मारुति सुजुकी कंपनी द्वारा पेश कर दी गई है नई मारुति की कार. यह कार कोई और नहीं बल्कि मारुति अल्टो है जिसको मारुति ने नए मॉडल में New Maruti Alto 800 Car के तौर पर पेश करने का फैसला कर लिया है. आइए इसमें आपको कितना सीसी इंजन और क्या कुछ सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे जान लीजिए नीचे इस आर्टिकल में.

Engine

Engine की अगर बात करें तो इसका इंजन आपको तगड़ा वाला धांसू मिलेगा. इसका इंजन आपको 796 cc वाला सॉलिड इंजन के तौर पर मिल रहा है. जो आपको मायलेज के मामले में 31.59 Kmpl तक का आराम से मायलेज देगा. वहीं जानकारी के मुताबिक आपको बता दें, इस गाड़ी के अंदर पहले के मुकाबले अब फ्यूल टैंक कैपेसिटी को भी बढ़ा दिया गया है ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए. इसके अंदर अपको अब मौजूद मिलेगा 60 L तक का फ्यूल टैंक. वहीं सीएनजी मॉडल के साथ भी इसको पेश किया गया है. यानी इसके अंदर अपको सीएनजी और पेट्रोल दोनों की सुविधा मिलने वाली है. यह गाड़ी एक 5 सीटर गाड़ी है.

इस इंजन के अंदर पावर की बात करें तो बेहतरीन और तगड़ा पावर यह जनरेट करने वाली है. 40.36 Bhp तक की पावर इसके अंदर मौजूद है, जिसमे आपको टॉप स्पीड मिलेगी 137 Km/h तक की.

Picsart 23 08 11 12 28 05 995

सभी डिजिटल फीचर

वही इस आने वाली लॉन्च हुई न्यू मारुति अल्टो 800 गाड़ी के अंदर सभी फीचर डिजिटल मिलेंगे जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित है. यह सभी फीचर डिजिटल तौर पर डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सीट बेल्ट अलर्ट, इमरजेंसी ब्रेक, हाई स्पीड अलर्ट, चाइल्ड लॉक, ओटी एसी, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, लो फ्यूल इंडिकेटर, म्यूजिक सिस्टम, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, इमरजेंसी ब्रेक, कैमरा व्यू, पार्किंग सेंसर आदि जैसे सभी फंक्शन दिए जाते है.

New Maruti Alto 800 Car Price

न्यू मारुति की इस New Maruti Alto 800 Car की कीमत की जानकारी भी आपको पूरे विस्तार से बता देते है. इसकी कीमत 3लाख रुपए से शुरू होकर 5 लाख तक बैठती है. जो इसके शो रूम प्राइस बताए गए है. यह कीमत ऑन रोड होकर बढ़ जाती है, साथ ही इसको आप किस्तों पर भी आराम से ले सकते है. किस्तों पर लेने के लिए आपको बैंक से लोन करवाना होगा और डाउन पेमेंट देनी होगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top