Redmi Note 13 5G
अगर आप बेस्ट कैमरा फंक्शन वाला कोई न्यू 5G Smartphone लेना चाहते है लेकिन बजट कम होने के कारण बार बार न्यू फोन लेने से रुक जाते है. तो अब आपकी यह प्रॉब्लम सोल्व होने वाली है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसा फोन जो केवल आपको 6,999 रुपए तक का आराम से मिल जायेगा. यह फोन सबसे अधिक पसंद करने वाली फोन कंपनी redmi का है.
बता दें, इस redmi की फोन कंपनी का नाम है Redmi Note 13 5G Smartphone इसमें आपको खास फीचर तो मिलेंगे ही मिलेंगे, साथ ही साथ इसके कैमरे की अगर जानकारी दें तो कैमरा इस दाम में एकदम परफेक्ट दिया जा रहा है. जिस से आप अच्छी वीडियो विद एस्ट्रा जूम के साथ ले सकते है और फुल hd में फोटो ले सकते है. इसके अलावा दाम भी एकदम बजट के साथ है और बैटरी इसकी तगड़ी है. आइए जानें इसकी पूरी डिटेल्स.
Redmi Note 13 5G Smartphone Price & Offer
अगर आप यह Redmi Note 13 5G Smartphone लेने की सोच रहे है तो इसका प्राइस भी आपको बता देते है. अगर आप इसका 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाला 5G वेरिएंट ले रहे है तो इसका भारत में प्राइस 20,999 रुपये है. वहीं अगर आप इसको इस दीवाली पर ऑनलाइन Amazon Great Indian Festival Sale में लेते है तो यह आपको छूट के साथ मौजूद मिलेगा, जो कि 15,999 रुपये की कीमत में मिलेगा वो भी 24% की छूट के साथ में. इसके अलावा बैंक ऑफर के तहत बैंक कार्ड पर 1000 रुपये की छूट भी दी जाएगी.
इसके अलावा, अगर बात करें तो एक्सिस और AU बैंक के कार्ड पर 1250 रुपये की छूट मिलेगी और इसपर आपको एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. अगर आप इसको फाइनेंस पर लेते है तो आप इस फोन को 776 रुपये की EMI वाली किस्त पर आसानी से ले सकते है.
Screen Information
Display की अगर आप जानकारी लेना चाहते है तो बता दें इसकी स्क्रीन आपको 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले स्किन के तौर पर मिलेगी, जो स्क्रीन 1080 x 2400 पिक्सल के साथ है. यह स्क्रीन 120 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ है.
Camera
इस फोन में आपको बेस्ट कैमरा दिया है बैक और फ्रंट दोनों साइड में. दो रियर कैमरे इसके बैक साइड में मौजूद है, पहला वाला बैक कैमरा इसका 108 MP का मैन कैमरा के रूप में है. इसके अलावा साथ ही फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है.