New Hero Splendor
नए नए मॉडल वाली बाइक आपको मौजूद मिलेंगी इंडियन ऑटो बाजार के अंदर. इसी बीच हीरो की हीरो स्प्लेंडर Hero Splendor Bike एक ऐसी बाइक है जो अधिक से भी अधिक बिक्री करती है. इसकी पापुलैरिटी हर एक जुबान पर है. इसी सबको देखते हुए अब हीरो ने पेश की है अपनी एक न्यू बाइक जिसका नाम है New Hero Splendor यानी अपनी इसी बाइक को अब अपडेट कर पेश कर डाला है हीरो मोटर्स ने.
अबकी बार इस New Hero Splendor में आपको सभी न्यू फीचर के साथ साथ पूरी सुरक्षा के साथ में ब्रेकिंग सिस्टम दिया है पूरी सेफ्टी का ख्याल रखते हुए. साथ ही साथ इसमें आपको अबकी बार इंजन भी एकदम अपडेट और धांसू मौजूद मिलेगा. आइए जानें इसकी पूरी डिटेल्स.
New Hero Splendor 135 बाइक के फाड़ू फीचर
सभी न्यू और लेटेस्ट वर्जन वाले सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन दिए जा रहे है. इसमें आपको एक से बढ़कर एक न्यू डिजिटल खास फीचर उपलब्ध मिलेंगे. इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी, इमरजेंसी ब्रेक,डिजिटल स्पीडोमीटर, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट डिस्क और रेयर ड्रम ब्रेक,एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS),एलईडी हेडलाइट, फॉग लाइफ, ट्यूबलेस टायर, कंफर्टेबल सीट आदि जैसे सभी फीचर्स दिए जा रहे है.
Powerful Engine
Powerful Engine इसका आपको पहले के मुकाबले दिया जा रहा है. जो कि एक तगड़ा इंजन है. New Hero Splendor बाइक में आपको तगड़ा वाला धांसू 134.9 सीसी का इंजन दिया जाता है. यह इंजन आपको 10.5 बीएचपी की पावर और 11 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहेगा. वहीं बता दें इसी के साथ आपको इसमें मौजूद मिलेगा 55 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज. ये इंजन एक तगड़ा इंजन है जो एकदम धांसू इंजन के तौर पर काम करेगा. अगर आप इस बाइक को लेते है तो आपको यह बाइक एकदम बजट के साथ मिलने वाली बाइक है.
Price
बाइक की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत आपको पढ़ने वाली है 90,000 से लेकर 1,20,000 के बीच तक.इसमें आपको कई कलर वेरिएंट मिलेंगे. इसके लिए आपको दिया जा रहा है फाइनेंस प्लान भी जो की हीरो की कंपनी दे रही है. जिसके लिए आपको बैंक से अपना लोन करवाना है. इस लोन पर आपको कुछ प्रतिशत का ब्याज दर देना है. जिसके बाद आपको हर महीने की किस्त देनी है. यह कीमत आपको किस्त के तौर पर 8 से 10 हजार देनी है. जो कि एक बजट वाली कीमत है.