Realme GT Neo 5 SE हुआ लॉन्च। जानें रियलमी स्‍मार्टफोन के फीचर्स और खूबियां।

real me

रियलमी ने अपने नए फोन Realme GT Neo 5 SE को चीन में लॉन्च कर दिया है। Realme GT Neo 5 SE को 16 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इसे Realme GT Neo 5 का टोन्ड-डाउन वर्जन कहा जा रहा है। गौरतलब है कि GT Neo 5 को इस साल फरवरी में पेश किया गया था और दावा था कि वह 240W चार्जिंग के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्‍मार्टफोन है। उसके मुकाबले Realme GT Neo 5 SE की बैटरी 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Realme GT Neo 5 SE की स्पेसिफिकेशन।

Realme GT Neo 5 SE में एंड्रॉयड 13 के साथ Realme UI 4.0 है। फोन में 6.74 इंच की 1.5K रिजॉल्यूशन पिक्सल वाली डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1400 निट्स है और कलर गेमट DCI-P3 का सपोर्ट है। फोन में स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Adreno GPU 725, 16 जीबी रैम और GT mode 4.0 मिलता है जो कि गेमिंग परफॉरमेंस को बढ़ा देगा। फोन में 1 टीबी तक की स्टोरेज है।

Realme ने अपने इस फोन में तीन रियर कैमरे दिए हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.79 है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।

Realme GT Neo 5 SE में 5500 एमएएच की बैटरी है, जो 100 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह फोन डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 6 जैसी खूबियों से लैस है। USB-C पोर्ट के साथ ही डुअल स्टीरियो स्पीकर और 3.5mm का ऑडियो जैक भी मिलता है।

Realme GT Neo 5 SE की कीमत।

Realme GT Neo 5 SE के 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,999 चीनी युआन यानी करीब 24,000 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,199 चीनी युआन यानी करीब 26,200 रुपये है। वहीं 16 जीबी रैम के साथ 1TB मॉडल की कीमत 2,599 चीनी युआन यानी करीब 31,000 रुपये रखी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top