नई दिल्ली: आजकल चाइनीस फोन हर मार्केट में बाजी मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. हर एक चाइनीस फोन के हैंडसेट इतने शानदार और जबरदस्त हैं कि लोगों का मन इसपर अटक रहा है. इसी बीच एक और फोन जबरदस्त लुक के साथ एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ बाजार में लॉन्च हुआ है. यह फोन किसी और कंपनी का नहीं बल्कि जानी-मानी कंपनी Realme का है.
इस फोन का नाम है Realme C33 Smartphone, आपको बता दें realme के इस फोन का लुक बहुत ही ज्यादा अट्रैक्ट कर देने वाला है. इसका शाइनी कलर भी लोगों के दिलों को भा रहा है. खास बात तो यह है कि यह फोन आप बहुत ही सस्ती कीमत पर ले सकते है. आइए जानते है इस Realme C33 Smartphone की जानकारी नीचे इस खबर में पूरी डिटेल से.
Realme C33 Smartphone Features & Specification
इसमें आपको दी जा रही है फुल एचडी प्लस की 6.5-इंच वाली सुपर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन वाली डिस्प्ले. साथ ही साथ बात करें अगर इसके इंटरनल स्टोरेज की तो इस स्मार्टफोन में आपको दिया जा रहा है 4GB का रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज स्पेस.
Realme C33 Smartphone Camera
इसमें आपको मिलेगा पीछे दो कैमरा बैक साइड में. पहला कैमरा इसका 50 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा इसका 0.3MP का है. वहीं फ्रंट में इसके आपको मिल रहा है 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा.
Realme C33 Smartphone Battery
इसमें आपको दी जा रही है दमदार और पावरफुल बैटरी. इसकी बैटरी आपको मिलने वाली है 5000mAh की दमदार बैटरी, जो कि आपको 10W के फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ मिलेगी.
Realme C33 Smartphone Price
बात अगर इस स्मार्टफोन की कीमत की करें तो इस स्मार्टफोन की कीमत आपको बाजार में 13,999 रुपए है. लेकिन अगर आप इसको ऑनलाइन वेबसाइट जैसे की Flipkart से लेंगे तो आपको इसपर 25% की छूट मिल जाएगी. डिस्काउंट होने के बाद इसकी कीमत आपको 10,499 रुपए की पढ़ने वाली है. इसके अलावा इसपर आपको एक्सचेंज ऑफर भी ऑफर किया जा रहा है, जिसके तहत आप कोई भी स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर वापस करेंगे तो आपको यह फोन 9,950 रुपए की छूट पर दिया जायेगा.