Realme 13 5G और Realme 13+ 5G स्मार्टफोन लॉन्च, फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ 50MP कैमरा

Picsart 24 08 28 22 08 55 152

Realme 13 5G & Realme 13+ 5G

नए नए स्मार्टफोन लॉन्च होकर सबके दिलों पर छा रहे है. ऐसे में अगर आप भी कोई न्यू स्मार्टफोन लेना चाहते है तो अब Realme ने लॉन्च कर डाला है अपना एक न्यू स्मार्टफोन. यह स्मार्टफोन realme की 13 सीरीज का पेश हुआ है. जिसके तहत दो मॉडल को लॉन्च किया गया है.

दोनों मॉडल का नाम है Realme 13 5G और Realme 13+ 5G स्मार्टफोन. दोनों का लुक और बॉडी डिजाइनिंग इतना मस्त और जबरदस्त दिया गया है की लोग इसको देख काफी अट्रैक्ट हो रहे है. बात अगर कैमरा की करें तो 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा इसका बैक साइड में आपको मिलेगा. वहीं इसके अलावा यह फोन आपको सुपर फास्ट चार्जर के साथ अवेलेबल मिलेगा. चलिए जानते है Realme 13 5G और Realme 13+ 5G स्मार्टफोन की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

Picsart 24 08 28 22 09 50 198

Realme 13 5G सीरीज की पूरी जानकारी

बता दें realme ने अपनी इस सीरीज के दोनों मॉडल को भारत में रियलमी इंडिया ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और रिटेल आउटलेट्स पर लॉन्च किया है. बता दें, मिली जानकारी के मुताबिक Realme के इस सीरीज का स्मार्टफोन बेस वेरिएंट में आपको लगभग 15,000 रुपए से मिलेगा और इसका प्लस वाला मॉडल आपको लगभग 20,000 रुपए तक में मिलेगा.

Realme 13 5G सीरीज की डिस्प्ले स्क्रीन

अगर realme के इस सीरीज के स्क्रीन की जानकारी दें तो आपको बता दें इसमें आपको फुल एचडी वाली फुल गोरिल्ला प्रोटक्शन ग्लास में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगी. जो सेंटर्ड पंच होल कटआउट और AI आई कम्फर्ट के साथ OLED डिस्प्ले में मौजूद होगी.

इसके अलावा अगर इस Realme कि सीरीज के प्रोसेसर की जानकारी दें तो बता दे, Realme के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 एनर्जी SoC पर मिलेगा. इसके अलावा इसमें स्टोरेज के मामले में 26 GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाने वाला है. यह स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित होने वाला है जो Realme UI 5 पर चलेगा.

Realme 13 5G सीरीज की बैटरी लाइफ

Realme ने अपने न्यू Realme 13 5G और Realme 13+ 5G में तगड़ी बैटरी दी है जो की 5,000mAh की बैटरी है. यह बैटरी 80W वायर्ड SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में आपको दी जा रही है.

Realme 13 5G सीरीज का कैमरा

Realme 13 5G और Realme 13+ 5G में मिलने वाले अगर कैमरा की बात करें तो पीछे की तरफ आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा. इसका पहला बैक कैमरा 50MP Sony LYT 600 प्राइमरी कैमरा के साथ आपको दिया जा रहा है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा इसमें मौजदू होगा. इसके फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top