Ratan Tata
कल रात 9 अक्टूबर 2024 को भारत के मशहूर उद्योगपति Ratan Tata का निधन हो चुका है. जिसके बाद से पूरा देश शौक में डूब गया है. जहां पर भारत के बेहतरीन विकास के लिए रतन टाटा ने हर जगह अपना संयोग दिखाया. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि झारखंण्ड सरकार ने Ratan Tata के निधन के बाद से एक दिवसीय शोक की घोषणा की है. जहां पर झारखंण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने एक्स अकाउंट पर एक बेहद दुख भरा पोस्ट किया है. जिसमें कि उन्होनें लिखा है, कि भारत के पिछड़े हुए राज्यों में से एक झारखंण्ड को एक बेहतरीन स्तर पर पहुंचाने वाले टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन एवं पद्यविभूषण Ratan Tata जी का कल रात को निधान हो चुका है. जिसके चलते झारखंण्ड में एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की जाती है. हेमंत सोरेन लिखते है, कि अभी तक इस बात का यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है, कि वे अब हमारे बीच में नही रहे है. इसके साथ ही में भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि 9 अक्टूबर की रात को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के अंदर उन्होनें अपने देह को त्याग दिया. बताया जा रहा है, कि कई दिनों से उनकी तबीयत काफी ज्यादा खराब चल रही थी. जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तबीयत के ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया, जिसके कुछ समय बाद ही उनका निधन हो गया.
इससे पहले भी कई बार रतन टाटा की तबीयत बिगड़ने की खबरें सामने आती रही है. परंतु उन्होनें सभी खबरों को नकारते हुए हमेशा यही बातें कही थी, कि वे बिलकुल ठीक है. बरहाल, उनके निधन के बाद से अब देश भर में एक गम की लहर सी चल चुकी है. जहां पर देश के बड़े और दिग्गज लोग भी उनके निधन से शोक में डूब चुके है. बतादें, कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर अपना शोक जताया है. इसके साथ ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, आनंद मंहिद्रा समेत कई बड़ी हस्तियों को उनके निधन का दुख है.