Bajaj Pulsar 110 शानदार मायलेज के साथ इतने रुपए में बनाएं अपनी, जाने डिटेल

Picsart 24 10 10 09 38 11 204

Bajaj Pulsar 110

बजाज मोटर की सबसे अधिक माइलेज देने वाली बाइक की लिस्ट में सबसे ऊपर बाइक कोई आती है तो वो है बजाज की Bajaj Pulsar 110 cc वाली तगड़ी बाइक. ये बाइक एक ऐसी बाइक है जिसमें आपको बेस्ट मायलेज मिलता है. सभी अन्य बाइक्स इस बजाज की Bajaj Pulsar 110 के मायलेज के आगे फैल है. यहां तक की ये बाइक शानदार माइलेज के लिए जानी और पहचानी जाती है.

अगर आप रोज डेली कही आते जाते है तो उस हिसाब से यह बाइक शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहती है. बता दें बजाज की इस Bajaj Pulsar 110 bike के अंदर अपको सभी फीचर स्मार्ट मिलेंगे, साथ ही यह बाइक बजट में रहने वाली बाइक में से एक है. आइए जानें इस बाइक की पूरी जानकारी.

बजाज की Bajaj Pulsar 110 की कीमत

Bajaj Pulsar 110 बाइक को अगर आप लेने की सोच रहे है तो इस बजाज की बाइक की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में लगभग पढ़ने वाली है आपको 98360 के आसपास, यह कीमत ऑन रोड होकर बढ़ जाती है. वहीं अगर आपको ये बाइक अधिक पैसे की लग रही है और फिलहाल आप पर पूरा बजट नहीं है तो आप इस बाइक को EMI पर आराम से खरीद सकते है. ईएमआई पर लेने के लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा जिसपर अपको 9.78% का इंटरेस्ट रेट देना होगा.

Picsart 24 10 10 09 38 53 466

इंजन की जानकारी

बजाज की बाइक का यह मॉडल अगर आप ले रहे है तो इसमें अपको 134.85 सीसी वाला तगड़ा और जबरदस्त इंजन दिया जाने वाला है. जो की डुएल चैनल ABS सिस्टम के साथ अपको मिल रहा है. साथ ही साथ इस बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम में भी डिस्क ब्रेक का फीचर्स आपको दिया जा रहा है आपकी राइड को बेहतरीन बनाने के लिए. वहीं यह बाइक एक ऐसी बाइक है जो 18.67 bhp की पावर में 7900 का आरपीएम और साथ ही 16.86 nm पर 6800 का आरपीएम जनरेट करने में मदद करेगी. साथ ही साथ इस बाइक में आपको मायलेज 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 48 से 49 किलोमीटर तक मौजूद मिलेगा.

डिजिटल फीचर उपलब्ध

आपको इस बजाज की बाइक के अंदर सभी फीचर एकदम न्यू और डिजिटल मिलेंगे. इसके अंदर अपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट,डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर,लो फ्यूल इंडिकेटर, आदि जैसे कई सभी फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा कई सारे एक से बढ़कर एक न्यू और लेटेस्ट आधुनिक टेकोलॉज पर आधारित वाले सेफ्टी फीचर्स भी इसके अंदर मौजूद मिलने वाले है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top