रणवीर शौरी का बयान: ‘जिस थाली में खाते उसी में छेद करते’, जया बच्चन पर गुस्से का 4 साल बाद स्पष्टीकरण

Jaya and Ranvir Controversy

रणवीर शौरी की बिग बॉस ओटीटी 3 के बाद चर्चा

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) इन दिनों चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में हिस्सा लिया था, जिसमें वे सेकंड रनर-अप बने। शो से बाहर आने के बाद से रणवीर अपनी जिंदगी और करियर से जुड़े कई अहम मुद्दों पर खुलकर बात कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने एक पुराने विवादित ट्वीट का जिक्र किया, जो चार साल पहले अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) के बयान के जवाब में किया गया था.

ran1

नेपोटिज्म के खिलाफ जया बच्चन का तंज

बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद यानी नेपोटिज्म का मुद्दा लंबे समय से चर्चा में रहा है. फिल्मी सितारों पर अक्सर यह आरोप लगता है कि वे सिर्फ अपने बच्चों या करीबियों को ही लॉन्च करते हैं, जबकि काबिल आउटसाइडर्स को काम के लिए संघर्ष करना पड़ता है. 2020 में नेपोटिज्म का मुद्दा चरम पर था, और इस विषय पर जया बच्चन ने संसद भवन में एक बयान दिया था. जया ने कहा था, “जिस थाली में खाते हो उसी में छेद करते हो,” जो काफी विवादित साबित हुआ.

रणवीर शौरी का गुस्से में किया गया ट्वीट

जया बच्चन के इस बयान के बाद रणवीर शौरी ने गुस्से में एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, “थालियां सजाते हैं यह अपने बच्चों के लिए. हम जैसों को फेंके जाते हैं सिर्फ टुकड़े. अपना टिफिन खुद पैक करके काम पर जाते हैं हम। किसी ने कुछ दिया नहीं है. जो है, वो है जो यह लोग हमसे ले नहीं सके। इनका बस चलता तो वो भी अपने ही बच्चों को दे देते.” रणवीर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और इसे लेकर काफी बहस भी हुई थी.

चार साल बाद रणवीर का स्पष्टीकरण

हाल ही में एक इंटरव्यू में रणवीर शौरी ने इस चार साल पुराने ट्वीट को लेकर सफाई दी। सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, “मैंने जया जी की टिप्पणी के जवाब में ऐसा नहीं कहा था। उस समय जो कुछ भी उन्होंने कहा, वह इंटरनेट पर वायरल हो गया था। हर कोई उस थाली के बारे में बात कर रहा था, इसलिए मैंने भी अपनी राय दी, लेकिन यह उनके जवाब में नहीं था. मुझे यह लिखते समय गुस्सा आया होगा।” उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि सोशल मीडिया पर वह अक्सर अपनी भावनाओं के वशीभूत होकर लिखते हैं, जो बाद में उन्हें पछतावा होता है.

रणवीर की बदलती सोच और गुस्से का इजहार

रणवीर शौरी ने आगे कहा, “आज अगर मुझे यही बात कहनी पड़े, तो शायद मैं इसे इतने सारकास्टिक तरीके से नहीं कहूंगा. मुझे उस वक्त इतना गुस्सा करने की जरूरत नहीं थी. मैंने यह तब लिखा जब मेरे अंदर गुस्सा पनप रहा था, क्योंकि बॉलीवुड में मेरे साथ दोहरा व्यवहार किया गया. मुझे लगता है कि यह मेरा गुस्सा व्यक्त करता है.” रणवीर का मानना है कि उस समय उनका गुस्सा जायज था, लेकिन आज उनकी सोच में बदलाव आ चुका है.

ran2

बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर रणवीर का नजरिया

बॉलीवुड में नेपोटिज्म के मुद्दे पर रणवीर शौरी का यह गुस्सा और नाराजगी उनके संघर्षपूर्ण करियर से जुड़ा है. उन्होंने कई बार इस बात को स्पष्ट किया है कि फिल्म इंडस्ट्री में आउटसाइडर्स के लिए काम पाना कितना मुश्किल है, और कैसे उन्हें अपने टैलेंट को साबित करने के लिए बार-बार संघर्ष करना पड़ता है. रणवीर का मानना है कि जया बच्चन के बयान ने उनके जैसे कलाकारों की पीड़ा को और बढ़ा दिया था, जो अपनी मेहनत से जगह बनाना चाहते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top