Ram Navmi 2024: आपको बतादें, कि आज यानि 17 अप्रैल के दिन पर पूरे देश में राम नवमी का पर्व मनाया जा रहा है. वहीं ऐसे में देश के विभिन्न हिस्सों में कई ऐसे राम मंदिर मौजुद है जो कि बेहद खूबसूरत है. आपको बतादें, कि यहां पर बेहद सुंदर तरीके से राम नवमी का ये त्योहार मनाया जाता है. इसके साथ ही में अयोध्या के राम मंदिर के बारें में तो हम सभी लोग जानते है. परंतु आज के इस ब्लाॅग के दौरान हम चर्चा करने वाले है उन राम मंदिरों के बारें में जिनके बारें में बहुत ही कम लोग जानते है. तो आइए जानते है.
रघुनाथ मंदिर, जम्मू
आपको बतादें, कि जम्मू के अंदर एक बेहद खूबसूरत राम मंदिर मौजुद है. जिसे रघुनाथ मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. ऐसे में आपको बतादें, कि पहाड़ो के बीच में ये मौजुद अपनी वास्मूकला और मुगल शैली के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है. मान्यता है, कि इस मंदिर के अंदर आपको 36 करोड़ देवी देवताओं के दर्शन प्राप्त होते है. यहां आपको ना केवल राम मंदिर बल्कि कई और देवी देवताओं के मंदिर भी मिल जाएंगे.
रामराजा मंदिर, मध्य प्रदेश
बतादें, कि मध्य प्रदेश के ओरछा में भी भगवान राम का एक सुंदर मंदिर मौजुद है. वहीं यहां पर भगवान राम को राजा राम के नाम से पुकारा जाता है. एक बड़े किले की तरह से इस मंदिर की इमारत को बनाया गया है. जो कि देखने में बेहद खूबसूरत है. वहीं जानकारी के लिए बतादें, कि हर रोज यहां पर शस्त्रों की मदद से राजा राम को सलामी दिये जाने का कार्य भी किया जाता है. बताया जाता है, कि इस मंदिर में स्थित राजा राम की मूर्ति को दूसरे मंदिर चतुर्भुज में स्थित किया जाने वाला था. जहां पर एक अनोखा किस्सा देखनें को मिला था. ऐसा बताया गया है, कि जब मूर्ति को उठाकर के रखने की कोशिश की गई, तो वह वहां से हिल ही नही पाई. ऐसे में मूर्ति को किसी और मंदिर में स्थापित ना कर के वहीं पर स्थापित कर दिया गया था.
सीता रामचंद्रस्वामी मंदिर, तेलंगाना
आपको बतादें, कि लंका से जब भगवान राम सीता माता को लेने के लिए जा रहे थे, तो उन्होनें गोदावरी नदी को पार किया था, जो कि इसकी जगह पर स्थित है. इसलिए यहां पर राम मंदिर को बनवाया गया. आपको बतादें, कि इस मंदिर के अंदर भगवान राम की बड़ी ही सुंदर त्रिभंग मूर्ति मौजुद है. जहां पर भगवान के हाथों में उनका धनुष बाण है और माता सीता के हाथों में कमल मौजुद है.