Rahul Gandhi के वायनाड सीट को छोड़ने पर और प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने पर भाजपा पार्टी ने कसा तंज, जानिए पूरी खबर

Vaynad seat

वायनाड सीट छोड प्रियंका गांधी को देने पर भाजपा पार्टी ने राहुल गांधी को बनाया निसाना

आपको बतादें, कि हाल ही में राहुल गांधी ने वायनाड की सीट को छोड़ दिया है. इसके साथ ही में अब वायनाड से प्रियंका गांधी चुनावी शुरूआत करने वाली है. ऐसे में भाजपा पार्टी ने राहुल गांधी पर बड़ा तंज कस दिया है. जिसमें कि पार्टी की तरफ से ये कहा गया है, कि वायनाड की सीट को छोड़ना और प्रियंका गांधी को देना साम्राज्यवाद का प्रतीक है. आपको बतादें, कि इस बात पर केरल के अंदर मौजुद भाजपा पार्टी के प्रमुख के.ण्सुरेंद्रन ने भी कांग्रेस पार्टी पर अपना कटाक्ष दिया है. जिसमें कि उन्होनें कहा है, कि कांग्रेस ने केरल को एक राजनितिक एटीएम ही समझ लिया है. वहीं पर आपकेा बतादें, कि केरल के वायनाड में अहम भुमिका निभा रही इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने राहुल गांधी के इस फैसले की सराहना की है.

आपको बतादें, कि भाकपा नेता एनी राजा ने राहुल गांधी के बारें में कहा है, कि उन्हें रायबरैली में अपनी लोकसभा सीट पर बने रहना चाहिए. राजनिति में बने रहने के लिए उनका यहां मौजुद होना जरूरी है.

भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का बयान आया सामने

आपको बतादें, कि वायनाड की सीट को लेकर के भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का भी बयान हाल ही तौर पर सामने आया है. जिसमें कि उन्होनें बताया है, कि किस प्रकार से कांग्रेस पार्टी केाई राजनितिक दल नही है. बल्कि ये एक परिवार की कंपनी है. इसके साथ ही में उन्होनें कटाक्ष कसते हुए कहा है, कि कांग्रेस पार्टी राजनितिक दल की बजाय एक साम्राज्यवाद है. जिसमें सोनिया गांणी राज्यसभ में है, राहुल गांधी रायबरैली से एक सीट पर है, वहीं दूसरी और वायनाड से अब प्रियंका गांधी को चुनावी सीट दे दी गई है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top