Rachna Tiwari Dance: वैसे तो हरियाणवी इंडस्ट्री में ऐसे कई सारी हरियाणवी डांसर मौजूद है, जो आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. आए दिन कभी मुस्कान बीवी वायरल होती नजर आती हैं, तो कभी सुनीता बेबी लेकिन इस बार रचना तिवारी इन सब को पीछे छोड़ती हुई नजर आ रही हैं. हाल ही में रचना तिवारी का एक ऐसा वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसमें वह एक अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं. हैरत कर देने वाली बात तो यह है कि रचना तिवारी का कोई स्टेज शो नहीं है बल्कि वह खुले आसमान के नीचे खूब नाचती नजर आ रही हैं
रचना तिवारी एक ऐसी डांसर है जो अपनी दिलकश अदाओं और कातिलाना डांस मूव से सभी को रिझाने का काम करती हैं. रचना तिवारी के हर एक डांस परफॉर्मेंस में इतनी भीड़ मौजूद होती है कि लोग उनके डांस को अपने फोन में कैद करके घर ले जाते हैं और बार बार देखते है.
अबकी बार बीच सड़क पर नाची रचना तिवारी
रचना तिवारी के कई सारी वीडियो आपने वायरल होते हुए देखे होंगे जिसमें वह टाइट फिटिंग वाले सूट में खूब मजेदार ठुमके लगाते हुए नजर आती रहती है. हर एक डांस शो में वह सूट पहनकर ऐसे लटके झटके मारती है कि लोग उनकी अदाओं पर मर मिटने तक को रेडी हो जाते हैं, लेकिन इस बार रचना तिवारी का एक ऐसा शार्ट वीडियो वायरल हुआ है जिसमें रचना तिवारी सूट नहीं बल्कि एक अलग ही और नए अंदाज में दिख रही है.
हैरत कर देने वाली तो बात यह है कि रचना तिवारी एक तो सूट नहीं पहन कर डांस कर रही है, बल्कि लोअर और टीशर्ट में नजर आ रही है. साथ ही साथ रचना स्टेज शो पर नहीं बल्कि मेन हाईवे पर अपनी कार से उतरकर खूब ठुमके बॉलीवुड गाने पर लगाते हुए नजर आ रही हैं. आपने रचना को हरियाणवी गाने पर खूब ठुमके लगाते हुए देखे होंगे जरा अब रचना तिवारी को बॉलीवुड गाने पर भी नाचते हुए देख लीजिए.