Rachna Tiwari : हरियाणवी डांसर इन दिनों खूब चर्चाओं का विषय बनी हुई है. वही इसी कड़ी में रचना तिवारी का खूब धमाकेदार डांस वीडियो वायरल होता दिख रहा है. रचना तिवारी का अब एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह डीजे की बीट पर ठुमक ठुमककर डांस करती दिख रही है.
रचना तिवारी एक ऐसी हॉट हरियाणवी डांसर हैं जिनकी अदाओं को देखने के लिए लाखों की भीड़ कुछ ही मिनटों में उनके हर एक कार्यक्रम में जमा हो जाती हैं. हर एक डांस कार्यक्रम में रचना तिवारी को लोग इतना प्यार देते हैं कि इसका अंदाजा आप शोर से भी लगा सकते हैं.
लोगों की तालियां और लोगों का हो हल्ला रचना तिवारी को और एनर्जी देता है और यही सबसे बड़ा कारण है कि हर एक कार्यक्रम में डीजे पर और स्टेज पर रचना ऐसे नाचती है कि लोग भी उनके साथ नाचने लग जाते हैं. कुछ ऐसा हो नजर इस वीडियो के देखिए…
डीजे की बीट के साथ रचना तिवारी ऐसा धुआंधार धमाकेदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं कि उनके ठुमके देख लोग खूब इंजॉय कर रहे हैं. भीड़ उनके डांस को देख उनपर खूब दीवानी हो रही है और पूरे स्टेज पर खुशनुमा माहौल दिख रहा है. आपने रचना तिवारी का यह डीजे की बीट वाला डांस नहीं देखा तो अभी जाकर देखें और इंजॉय करें इस डांस को.