Rachna Tiwari : हरियाणा के डांस का नशा, हर किसी के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. हर कोई अब हरियाणवी डांस का दीवाना होता दिख रहा है. आए दिन सोशल मीडिया पर हरियाणवी डांस के जलवे दिखते रहते है.
अब तो हरियाणवी इंडस्ट्री में ऐसी कई डांसर है जो धूम मचाती हुई नजर आ रही है. सपना चौधरी, कोमल रंगीली, सुनीता बेबी और रचना तिवारी. ऐसी कई डांसर है जो आए दिन अपने डांस के जरिए लोगों को लुभाने का काम करती रहती है.
इसी सबके बीच इस खबर में हम बात करेंगे सबसे हॉट डांसर रचना तिवारी की. इन दिनों रचना तिवारी का हुस्न का जादू सबके दिलों पर चढ़कर बोल रहा है. अबकी बार रचना तिवारी का एक ऐसा और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो सबसे हॉट डांस करती दिख रही है.
रचना तिवारी अपने डांस से पूरी पब्लिक को अपना नशा चढ़ाती नजर आ रही है. रचना का यह वीडियो यूट्यूब पर है. इसपर अब तक 3M व्यूज आ चुके है. वहीं इसी के साथ साथ इस वीडियो पर अब तक 8.8 k लाइक भी आ चुके है.
रचना के इस वीडियो को जिस किसी ने भी देखा वो बस देखकर दंग ही रह गया. रचना का डांस लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि वहां मौजूद पब्लिक रचना के इस डांस को एंजॉय के साथ साथ अपने फोन के कैमरे तक में कैद करती दिख रही है.
वैसे तो आपने कई सारे video Rachna Tiwari के viral होते हुए देखें होंगे. लेकिन अगर आपने रचना का ये वाला हॉट अदा का वीडियो नहीं देखा तो समझो कुछ भी नहीं देखा. अभी के अभी ये कातिल अदा वाला रचना तिवारी का डांस एक बात जरूर देखें. ये डांस बाकी सभी Haryanvi Dancer को फेल और पीछे करता दिख रहा है.