Haryavni Dancer Rachna Tiwari: इन दिनों सोशल मीडिया पर हरियाणवी डांसर ऐसी छाई हुई है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी पीछे छोड़ दिया है. अब हर जगह बॉलीवुड इंडस्ट्री की धूम छोड़कर हरियाणवी इंडस्ट्री की धूम मची हुई है. यहां तक कि बॉलीवुड एक्ट्रेस से ज्यादा हरियाणवी डांसर धूम मचाती हुई नजर आ रही हैं. सुनीता बेबी, सपना चौधरी या फिर रचना तिवारी सभी इन दिनों सोशल मीडिया पर जलवा दिखाती हुए नजर आती रहती हैं.
रचना तिवारी एक ऐसी सुपर डुपर हिट डांसर है कि जिसने भी उनका डांस देखा वह पानी पानी हो जाता है. वह अपने सेक्सी हॉट डांस मूव के जरिए ऐसे ऐसे ठुमके लगाती हुई नजर आती हैं कि मौजूदा पब्लिक भी उन्हें बस देखती रह जाती है. यहां तक की रचना तिवारी के डांस में यह मंजर देखने को भी मिलता है कि जब भी कोई उनका डांस देखने आता है तो वह अपने फोन तक में रचना तिवारी का डांस कैद कर लेता है. यहां तक कि जब भी कोई नई वीडियो रचना तिवारी के सोशल मीडिया पर आती है तो कुछ ही देर में वह ऐसे वायरल हो जाती है कि पूरी तरह से सोशल मीडिया पर बस रचना ही रचना चलती है.
हर जगह रचना तिवारी की धूम
वायरल हो रहे वीडियो में रचना तिवारी ने इस कदर धूम मचा दी है कि उनके डांस को देखने आए पब्लिक उनपर फिदा होती दिखाई दे रही है. यहां तक कि युवा नहीं बल्कि 80 साल की उम्र वाले लोग उनके पास आकर उनपर पैसे तक लूटा रहे हैं. अपने सेक्सी मूव्स से रचना तिवारी इस कदर बुजुर्गों को जाल में फंसा रही हैं कि बुजुर्गों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. यहां तक की इस वीडियो में बूढ़ों को जवानी चढ़ रहीं है