अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक महत्वपूर्ण मौका आया है. Premier Energies का आईपीओ आज से खुल गया है और निवेशक 29 अगस्त तक इस आईपीओ में बोली लगा सकते हैं. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 427 रुपये से 450 रुपये तय किया गया है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि इस आईपीओ में न्यूनतम और अधिकतम कितना निवेश किया जा सकता है, साथ ही कंपनी की खासियतों के बारे में भी जानकारी देंगे.
आईपीओ का विवरण और लिस्टिंग की तारीख
Premier Energies लिमिटेड का आईपीओ आज से खुल चुका है और इसकी लिस्टिंग 3 सितंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर होगी. कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से 2,830.40 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके अंतर्गत 1,291.40 करोड़ रुपये के 28,697,777 फ्रेश शेयर जारी किए गए हैं, जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 34,200,000 शेयर बेचे जाएंगे.
आईपीओ की सब्सक्रिप्शन स्थिति
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की वेबसाइट के अनुसार, 12:54 बजे तक आईपीओ को कुल 0.49 गुना सब्सक्राइब किया गया है. इसमें रिटेल निवेशकों ने 0.63 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों ने 0.74 गुना बोली लगाई है. वहीं, कंपनी के कर्मचारियों ने 1.43 गुना बोली लगाई है. हालांकि, क्वालिफाइड इंस्टीटूशनल बायर्स (QIBs) ने अभी तक कोई बोली नहीं लगाई है.
निवेश की न्यूनतम और अधिकतम सीमा
Premier Energies के आईपीओ में निवेश करने के लिए न्यूनतम 33 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी, जिसका मतलब है कि निवेशकों को कम से कम 14,850 रुपये का निवेश करना होगा. वहीं, अधिकतम 429 शेयरों के लिए बोली लगाई जा सकती है, जिससे अधिकतम 193,050 रुपये का निवेश किया जा सकता है.
कंपनी की गतिविधियाँ और मैन्युफैक्चरिंग
Premier Energies लिमिटेड की स्थापना अप्रैल 1995 में हुई थी और यह कंपनी इंटीग्रेटेड सोलर सेल और सोलर पैनल का निर्माण करती है. कंपनी की पांच मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज तेलंगाना में स्थित हैं. Premier Energies सेल, सोलर मॉड्यूल, मोनोफेशियल मॉड्यूल, बाइफेशियल मॉड्यूल, ईपीसी सॉल्यूशंस और ओ एंड एम सॉल्यूशंस का निर्माण करती है.
इस आईपीओ के माध्यम से निवेशक सोलर एनर्जी क्षेत्र की एक प्रमुख कंपनी में निवेश का अवसर प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप शेयर बाजार में सक्रिय हैं या सोलर इंडस्ट्री में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह आईपीओ आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। 29 अगस्त तक इस आईपीओ में बोली लगाना न भूलें.