नई दिल्ली: अगर आप बजट के साथ में कोई ऐसा फोन लेना चाहते हैं जो आपको बेस्ट कैमरा क्वालिटी दे तो पोको का Poco M6 Pro smartphone की करें खरीदारी. यह स्मार्टफोन एक ऐसा स्मार्टफोन है जो आपको खचाखच बिंदास फुल एचडी में कैमरे से फोटो देता है.
वही पोको के पोको M6 प्रो स्माटफोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फीचर और स्पेसिफिकेशन के मामले में आपको यह फोन एकदम बेस्ट मिलेगा. इसके अलावा इसका ऑपरेटिंग सिस्टम भी लेटेस्ट वर्जन पर रन करने वाला दिया जा रहा है. बैटरी रिस्पांस इसका काफी तगड़ा है.
Poco M6 Pro Camera Quality
पोको के पोको M6 प्रो स्माटफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन कि अगर बात करें तो इसमें आपको कैमरा बैक साइड में वाला प्राइमरी कैमरा के तौर पर 50 मेगापिक्सल का दिया जा रहा है. इसके अलावा इसमें आपको वीडियो चैट और सेल्फी के लिए शानदार सेल्फी कैमरा भी अवेलेबल मिलेगा.
Poco M6 Pro Display
Poco M6 Pro smartphone की अगर डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको एक बड़ी वाली फुल एचडी के साथ फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन वाली डिस्प्ले मिलने वाली है. यह डिस्पले आपको 6.71-inch FHD+ display के साथ मिलेगी.
Price
कीमत की अगर बात करें तो पोको का पोको M6 प्रो स्माटफोन आपको 10000 तक की कीमत में अवेलेबल आराम से मिल जाएगा. आप इस पोको के पोको M6 प्रो स्माटफोन को आराम से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड़ के जरिए खरीद सकते हैं. यहां तक कि अगर आप इसको ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से लेंगे तो फिलहाल फ्लिपकार्ट पर रिपब्लिक डे सेल चल रही है इसमें आपको यह फोन सस्ता मिल सकता है. तो आप बिना देरी के रिपब्लिक डे सेल ऑफर का लाभ उठाएं और इस ₹10000 तक के फोन को और भी सस्ते में पाए. यह सेल रिपब्लिक डे वाले दिन खत्म हो जाएगी तो बिना देरी के 26 जनवरी से पहले फोन की खरीदारी करें.