Poco से लेकर Realme तक के स्मार्टफोन, इतनी सस्ती कीमत में खरीदें

Picsart 23 12 25 15 04 40 606

नई दिल्ली: अगर आप नया फोन लेने वाले है तो पोको से लेकर Realme तक के स्मार्ट फोन पर आपको मिलेगी भारी छूट. यह स्मार्टफोन फोन मार्केट में बहुत अच्छी सेल्स के साथ अच्छा रिस्पॉन्स देते हुए दिख रहे है.

यहां तक की ओप्पो और वीवो तक की सेल्स को भी Poco और Realme के फोन डाउन कर रहे है. अगर आप बजट के साथ फोन खरीदना चाहते है तो यह दोनों फोन बजट के साथ आपको मिल जाएंगे. आइए Poco और Realme के इस हैंडसेट की जानकारी जानते है.

Poco M6 5G Smartphone Details

Poco M6 5G Smartphone आप बजट के साथ खरीद सकते है. यह फोन इसी महीने लॉन्च किया गया है. इस फोन में आपको मैन कैमरा जो इसका प्राइमरी कैमरा है वो 50-मेगापिक्सल का दिया है. इसका बैक कैमरा आपको पीछे की साइड डुअल रियर कैमरा सेटअप में मिलेगा.

Redmi 13C 5G Smartphone

अगला फोन है Redmi 13C 5G Smartphone इस फोन का लुक और डिज़ाइन एकदम न्यू और अटैक्टिव दिया गया है. फोन की काम की जानकारी दे तो इसकी शुरुआत कीमत 9,999 रुपये से आपको पढ़ने वाली है. यह कीमत इसकी 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट वाले मॉडल की बताई जा रही है?

इस फोन की अगर डिस्प्ले की जानकारी दे तो अपको बता दें इस फोन का स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल एचडी के साथ 6.74-इंच LCD डिस्प्ले में फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन वाली दी गई है. इसके अलावा इस फोन में आपको इंटरनल मेमोरी 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ मिलेगी. बैटरी इसकी दमदार वाली दी जा रही है.

बैटरी की जानकारी

बैटरी की जानकारी दे तो अपको बता दें इस फोन में आपको चाहे वो Poco का हैंडसेट हो या फिर Realme का तो आपको दोनों हैंडसेट में दी जा रही है दमदार वाली 5000 माह की तगड़ी बैटरी.यह बैटरी आपको सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा रही है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top