PM Modi: पने पहले दिन पर मोदी ने एक काफी जरूरी फाइल को देखते हुए उसे साइन कर दिया है
आपकेा बतादें, कि पीएम मोदी ने कल 9 जून को प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी शपथ को ग्रहण कर लिया है. जिसके बाद से ही अब मोदी एक्शन मोड में आ चुके है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि शपथ लेने के बाद से आज प्रधानमंत्री ने एक बेहद जरूरी फाइल को भी अब साइन कर दिया है. आपकेा बतादें, कि पीएम मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन चुके है. जहां पर इस एनडीए ने लोक सभा चुनावों में जीत को हासिल किया है. अब ऐसे में अपने पहले दिन पर मोदी ने एक काफी जरूरी फाइल को देखते हुए उसे साइन कर दिया है. आइए जानते है कि क्या है इस जरूरी फाइल के अंदर
बतादें, कि एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी अपने एक्शन मोड में आ चुके है. जहां पर एक बार फिर से उन्होनें शपथ ग्रहण प्रधानमंत्री का पद संभाल लिया है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि आते ही प्रधानमंत्री ने किसानों केा तोहफो दे दिया है. जिसमें कि उन्होनें किसानों की 17वीं किस्त को जारी कर दिया है. आपकेा बतादें, कि 9.3 करोड़ किसानों में अब 20 हजार करोड़ कि किस्त को बांटा जाएगा. ऐसे कि जिन भी किसानों ने प्रधानमंत्री की इस योजना के अंदर एनरोल किया है, वे अपनी किस्त को ले सकते है.
किसानों के हित के लिए कार्य करेगी मोदी सरकार
आपकेा बतादें कि इस बार मोदी ने सरकार ने अपनी मंत्री गण के साथ मीटिंग में ज्यादा से ज्यादा फोकस किसानों पर रखने के लिए कहा है. जिसमें कि आते ही मोदी ने किसानों को दी जाने वाली किस्त की फाइल केा साइन कर दिया है. इसके साथ ही में बताया जा रहा है, कि किसानों पर ही इस बार सरकार का फोकस रहने वाला है. जिससे कि किसानों की उन्नति हो सके.