PM मोदी ने बांटे 71 हजार नियुक्ति पत्र।

pm modi

पीएम मोदी ने आज गुरुवार 13 अप्रैल 2023 को रोजगार मेले के तहत करीब 71 हजार नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटें. ये नियुक्तियां देश के विभिन्न मंत्रालयों में की गई हैं. इस अवसर पर पीएम मोदी ने इन नवनियुक्त कर्मियों को भी संबोधित भी किया।

पीएम मोदी ने गिनाये विकास कार्य।

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले एक महीने में सिर्फ 600 मीटर नई मेट्रो लाइन बनाई जाती थी, आज हम हर महीने लगभग 6 किलोमीटर नई मेट्रो लाइन बना रहे हैं। तब हिसाब मीटर में होता था और आज किलोमीटर में हो रहा है।

पीएम ने कहा कि 2014 में देश में 70 से भी कम जिलों में गैस नेटवर्क का विस्तार हुआ था और आज यह संख्या बढ़कर 630 पहुंच गई है। 2014 तक ग्रामीण इलाकों में सड़कों की लंबाई भी 4 लाख किलोमीटर से कम थी, लेकिन आज ये आंकड़ा बढ़कर सवा 7 लाख किलोमीटर से ज्यादा हो चुकी है। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जब गांव में सड़क पहुंचती है तो उसका क्या प्रभाव होता है। इससे पूरे इको-सिस्टम में तेजी से रोजगार का सृजन होने लगता है।

भारत अपनी नई नीति पर चल रहा है।

पीएम ने कहा, आज का नया भारत अपनी नई नीति और रणनीति पर चल रहा है. इसने देश में नई संभावनाओं और नए अवसरों के द्वार खोल दिए हैं. 21वीं सदी का ये तीसरा दशक, रोजगार और स्वरोजगार के वो अवसर पैदा कर रहा है, जिनकी पहले कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. एक समय था जब भारत टेक्नोलॉजी हो या इंफ्रास्ट्रक्चर, रिएक्टिव अप्रोच के साथ काम करता था। आज भारत दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है. भारत को दुनिया एक ब्राईट स्पॉट के रूप में देख रही है।

दोगुनी हुई डॉक्टरों की संख्या।

देश का हेल्थ सेक्टर भी Employment Generation का बेहतरीन उदहारण बन रहा है। 2014 में भारत में 400 से भी कम मेडिकल कॉलेज थे ,जबकि आज 660 मेडिकल कॉलेज हैं। आज पहले के मुकाबले दोगुनी संख्या में डॉक्टर तैयार हो रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top