Paytm ने लॉन्च किया Travel Carnival, सस्ते में बुक करें फ्लाइट, ट्रेन और बस टिकट

Picsart 24 02 27 11 35 07 051

फिनटेक कंपनी Paytm ने अपने यूजर्स को फेस्टिव सीजन से पहले शानदार ऑफर देते हुए Travel Carnival की शुरुआत की है. इस Carnival के तहत यूजर्स को फ्लाइट, ट्रेन और बस टिकट की बुकिंग पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. यह खास ऑफर 26 सितंबर 2024 से शुरू हुआ है और 5 अक्टूबर 2024 तक चलेगा. इस दौरान यूजर्स सस्ते दामों पर टिकट बुकिंग का फायदा उठा सकते हैं.

Picsart 24 02 29 14 02 32 784

फ्लाइट और ट्रेन टिकट पर बंपर डिस्काउंट

Paytm Travel Carnival के तहत फ्लाइट टिकटों पर 5,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. वहीं, बस और ट्रेन की टिकट बुकिंग पर 25% तक की बचत का मौका है. इसके अलावा, Paytm ने फ्री कैंसिलेशन की सुविधा भी दी है, जिसके तहत फ्लाइट, ट्रेन या बस की टिकट कैंसिल कराने पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा.

बैंक पार्टनरशिप के जरिए अतिरिक्त लाभ

Paytm ने इस Carnival के तहत कई बैंकों के साथ पार्टनरशिप की है, जिससे यूजर्स को और भी अधिक लाभ मिल सके. ICICI Bank, RBL Bank, Bank of Baroda और AU Small Finance Bank के ग्राहकों को टिकट बुकिंग पर अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा. Paytm के प्रवक्ता ने कहा कि फेस्टिव सीजन के दौरान कई लोग घर जाने या घूमने की योजना बनाते हैं, ऐसे में Paytm का यह Carnival उनकी यात्रा को किफायती और आसान बनाने में मदद करेगा.

Paytm का प्रोमोकोड ऑफर

Paytm ने यूजर्स के लिए खास प्रोमोकोड जारी किए हैं, जिनके जरिए वे फ्लाइट टिकट पर अतिरिक्त छूट पा सकते हैं. डोमेस्टिक फ्लाइट बुकिंग पर 15% और इंटरनेशनल फ्लाइट पर 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके लिए विभिन्न बैंकों के लिए अलग-अलग प्रोमोकोड जारी किए गए हैं. ICICI Bank के लिए “ICICICC”, RBL Bank के लिए “FLYRBL”, Bank of Baroda के लिए “BOBSALE” और AU Small Finance Bank के लिए “AUSALE” का उपयोग कर यूजर्स डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं.

paytm

फेस्टिव सीजन में यात्रा के लिए शानदार मौका

Paytm Travel Carnival का उद्देश्य यूजर्स को किफायती दरों पर यात्रा की सुविधा देना है. कंपनी ने इस फेस्टिव सीजन में लोगों की यात्रा को सस्ती और सुविधाजनक बनाने के लिए यह कदम उठाया है. चाहे आप फ्लाइट से यात्रा कर रहे हों या ट्रेन या बस से, Paytm के इस Carnival के तहत आप अपनी यात्रा पर बड़ी बचत कर सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top