Kajal Raghwani – Pawan Singh Romance Video: भोजपुरी इंडस्ट्री इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी धूम मचाती हुई नजर आ रही है. कई सारे भोजपुरी गाने ऐसे धूम मचा रहे हैं, कि जैसे बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी पीछे छोड़ दिया है. आए दिन वैसे तो भोजपुरी के कई सारे गाने वायरल होते नजर आ रहे हैं. इस बार भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और काजल राघवानी का एक ऐसा गाना वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी सन्न रह जाएंगे.
अपनी हॉट अदाओं से और अपने सेक्सी डांस से सभी को दीवाना करने वाली काजल रघवानी इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं. चर्चाओं में वह अकेली नहीं बल्कि पवन सिंह के साथ में जुड़ी हुई है. पवन सिंह और काजल का एक वीडियो सुपर डुपर हिट तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों फुल रोमांस करते नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें वायरल हो रहे वीडियो में काजल राघवानी स्टेज पर खुलेआम ठुमके लगाते हुए नजर आ रही है, और वह ऐसे सेक्सी हॉट एक्सप्रेशन दे रही है कि उनके एक्सप्रेशन देखकर पवन सिंह उनपर फिदा हो गए. साथ ही साथ वह काजल के सपनों में खो गए और अपने आपको उनके साथ रोमांस करते हुए सोचने लगे.
इस खबर में हम जिस भोजपुरी गाने की बात कर रहे हैं वह गाना है ‘सरकेला चुनरी’ (Sarkela Chunari). इसी गाने पर दोनों पवन सिंह और काजल सपने में खूब रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस वीडियो में पवन सिंह काजल में इतना खो चुके हैं कि उनकी सेक्सी अदाओं को देखकर अपने आप ही उनका मन ललचाने लगा और काजल को किस करने का मन करने लगता है. इसी सबको देखते हुए सपने में खूब काजल के साथ रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो इतना वायरल हो रहा है कि लोगों ने इसे देख-देख कर मिलियन तक व्यूज दे दिए और हजारों की तादात में लोग इस गाने को पसंद कर कमेंट कर रहे हैं.