Patanjali Advertisement: आपको बतादें, कि Patanjali Ayurveda पंतजली आयुर्वेद के खिलाफ आज एक और सुनवाई की गई है. जिसमें कि सूप्रीम कोर्ट के सामने बाबा रामदेव समेत बालकृष्ण भी वहां पर मौजुद रहे थे. दरअसल, आपकेा बतादें, कि पंतजली आयुर्वेद के खिलाफ में इस समय अवमानना का केस चल रहे है. जिसके चलते बाबा रामदेव और बालकृष्ण को आज सुनवाई के चलते कोर्ट में बुलाया गया था.
अब ऐसे में आपको बतादें, कि कोर्ट के Order के मुताबिक बाबा रामेदव जो कि Patanjali Ayurveda पंतजली आयुर्वेद के एमडी है, उन्हें अपने माफीनाम को अखबारों में पेश करने का आदेश दे दिया गया है. इसके साथ ही में कोर्ट के आदेश के मुताबिक आने वाली 30 अप्रैल को एक बार फिर से रामदेव और बालकृष्ण दोनों को ही सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश होने का आदेश भी दिया गया है.
सुप्रीम कोर्ट SC से उठाए सवाल
आपको बतादें, कि माफीनामे को लेकर के सुप्रीम कोर्ट पंतजली आयुर्वेद से सवाल कर रहा है. जिसमें कि पंतजली आयुर्वेद एमडी बाबा रामदेव के वकील की तरफ से ये कहा गया है, कि पंतजली ने कल ही अखबारों में माफीनामा छपवा दिया है. जिसके बाद से सुप्रीम कोर्ट ने सवाल खड़े कर दिए है, जिसमें कि ये बोला गया है, कि आखिर आयुर्वेद की तरफ से कल ही माफीनामा क्यों छपवाया गया पहले क्यों ये माफीनामा नही छपवाया जा सका. इसके साथ ही में सुप्रीम कोर्ट का सवाल था, कि क्या पंतजली आयुर्वेद की तरफ से माफीनामे का साइज उतना ही बड़ा था, जितना कि उनका विज्ञापन हुआ करता था.
सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार पर भी करेगी सवाल जवाब
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से ये भी कहा गया है, कि जल्द ही प्रसारण मंत्रालय और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालयों से भी इसके बारें में जांच पड़ताल और सवाल जवाब किए जाएंगे. जहां पर सुप्रीम कोर्ट सब पर अपनी सुनवाई करेगी. वहंी उन सभी सवालों के जवाब केंद्र सरकार को देने होंगे.