Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालम्पिक का हो चुका है आगाज़, जानिए आज दूसरे दिन का भारत का शेड्यूल

Untitled design 62 2

Paris Paralympics 2024

Paris Paralympics 2024 खेलों का आगाज हो चुका है, इस बार के पैरालंपिक खेलों को दुनिया भर में जोश और उत्साह के साथ देखा जा रहा है, और भारत भी अपने पैरा-एथलीट्स के शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी तरह तैयार है. इन खेलों का आयोजन पेरिस में 28 अगस्त 2024 से 8 सितंबर 2024 तक हो रहा है.

पेरिस पैरालंपिक खेलों में इस बार भारत का प्रतिनिधित्व 84 पैरा-एथलीट्स कर रहे है जो किसी भी पैरालंपिक में सर्वाधिक है, इसमें 32 महिलाएं शामिल हैं. भारत इस बार खेलों में 12 इवेंट्स में प्रतिस्पर्धा करेगा, जो पेरिस पैरालंपिक में खेले जाने वाले 22 खेलों में से हैं.आज खेले जाने खेलों में भारत पदक की उम्मीद कर रहा है।

Untitled design 61 2

Paris Paralympics 2024 Day 1

पेरिस ओलिंपिक के पहले दिन भारत के पैरा एथलीटों की तरफ से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। बैडमिंटन में सिंगल्स मुकाबले में तीन पैरा एथलीट अगले दौर में अपनी जगह को पक्की करने में कामयाब रहे जिसमें सुहास यथिराज, तरुण और सुकांत कदम ने पुरुष एकल एसएल4 ग्रुप मैचों में जीत हासिल की। दूसरे दिन पैरा-एथलेटिक्स में करम ज्योति और साक्षी कसाना महिलाओं की डिस्कस थ्रो F55 फाइनल के इवेंट में एक्शन में दिखाई देंगी।

आज दूसरे दिन अवनी लेखरा से सभी को उम्मीदें हैं। अवनी लेखरा और मनीष नरवाल आज से अपने अभियान की शुरआत करेंगे, वही आज भारत की पदक तालिका में खाता खुलने की उम्मीद है।

Untitled design 60 2

पैरा शूटिंग और पैरा साइकलिंग इवेंट

आज भारत की नजरे पैराशूटिंग और पैरासाइकलिंग में रहेगी। पैरा शूटिंग और पैरा साइकलिंग में अगर भारतीय एथलीट्स क्वालीफाई करते हैं तो वे फाइनल मुकाबले में पहुंच सकते हैं और यदि वे फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाते ऐसा तो भी उन्हे ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने का मौका मिल सकता है। इसका फैसला क्वालिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

वही प्रीति पाल महिलाओं की 100 मीटर T35 के मेडल इवेंट में हिस्सा लेंगी। पिछले पैरालंपिक की गोल्ड मेडल विजेता अवनि लेखरा आज 10 मीटर एयर राइफल स्टेंडिंग SH1 क्वालिफिकेशन में भाग लेंगी। वे क्वालीफाई करने पर मेडल इवेंट में अपनी जगह बनाने में कामयाब होंगी , वहीं मनीष नरवाल भी पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 कैटेगिरी में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो सकते हैं।

Paris Paralympics 2024 में भारत के दूसरे दिन का शेड्यूल

पैरा बैडमिंटन – महिला एकल एसएल3 ग्रुप स्टेज ए मैच 2 में मानसी जोशी( दोपहर 12 बजे)

पैरा शूटिंग – आर2 महिला 10 एम एयर राइफल एसएच1 क्वालीफिकेशन राउंड में अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल (12:30 बजे)

पैरा बैडमिंटन – पुरुष सिंगल्स एसएल4 ग्रुप स्टेज-ए मैच 2 सुहास यतिराज ( 12:40 बजे)

पैरा बैडमिंटन – पुरुष सिंगल्स एसएल3 ग्रुप स्टेज ए मैच 2 मनोज सरकार( दोपहर 1:20 बजे)

पैरा टेबल टेनिस – महिला डबल्स WD 10 क्वार्टर फाइनल भाविनाबेन पटेल और सोनालबेन पटेल( दोपहर 1:30 बजे)

पैरा एथलेटिक्स – महिला डिस्कस थ्रो F55 मेडल इवेंट साक्षी कसाना (दोपहर 1:30 बजे)

पैरा बैडमिंटन – पुरुष सिंगल्स SL3 ग्रुप स्टेज ए मैच 2 नितेश कुमार (दोपहर 2:00 बजे)

पैरा शूटिंग – P1 पुरुषों की 10एम एयर पिस्टल SH1 क्वालीफिकेशन राउंड रुद्रांश खंडेलवाल और मनीष नरवाल ( दोपहर 2:45 बजे)

पैरा रोइंग – मिक्स डबल स्कल्स PR3 MIX2x अनीता और के नारायण ( दोपहर 3:00 बजे)

पैरा आर्चरी – महिला व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन 1/16 एलिमिनेशन राउंड में सरिता ( 3:05 बजे)

पैरा शूटिंग – R2 महिला 10एम एयर राइफल SH1 फाइनल (क्वालीफिकेशन के आधार पर) अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल ( दोपहर 3:15 बजे)

पैरा साइक्लिंग ट्रैक – पुरुषों का C2 3000M व्यक्तिगत परस्यूट क्वालीफाइंग राउंड अरशद शेख ( दोपहर 4:24 बजे)

पैरा बैडमिंटन – महिला सिंगल्स SL4 ग्रुप स्टेज सी मैच2 पलक कोहली ( दोपहर 4:40 बजे)

पैरा एथलेटिक्स – महिला 100 मीटर T35 मेडल इवेंट प्रीति पाल ( दोपहर 4:45 बजे)

पैरा शूटिंग – R4 मिक्सड 10एम एयर राइफल स्टैंडिंग SH2 क्वालीफिकेशन में श्रीहर्ष देवराड्डी ( शाम 5:00 बजे)

पैरा शूटिंग – P1 पुरुष 10एम एयर पिस्टल SH1 मेडल इवेंट ,रुद्रांश खंडेलवाल और मनीष नरवाल ( शाम 5:30 बजे)

पैरा आर्चरी – पुरुषों का व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन 1/16 एलिमिनेशन राउंड में राकेश कुमार और श्याम सुंदर( शाम 7:00 बजे)

पैरा साइक्लिंग ट्रैक- पुरुषों के C2 3000 मीटर व्यक्तिगत परस्यूट ब्रॉन्ज मेडल मैच (क्वालीफिकेशन के आधार पर) अरशद शेख ( शाम 7:11 बजे)

पैरा शूटिंग – R4 डबल्स 10एम एयर राइफल स्टैंडिंग SH2 फाइनल (क्वालीफिकेशन के आधार पर) श्रीहर्ष देवराड्डी (शाम 7:45 बजे)

पैरा साइक्लिंग ट्रैक – पुरुषों की C2 3000M व्यक्तिगत परस्यूट गोल्ड मेडल मैच (क्वालीफिकेशन के आधार पर) अरशद शेख ( शाम 7:19 बजे)

पैरा बैडमिंटन- महिला सिंगल्स SU5 ग्रुप स्टेज ए मैच 2- तुलसीमथी मुरुगेसन ( शाम 7:30 बजे)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top