नई दिल्ली : आज के मौजूदा समय की अगर बात की जाए तो हर एक जगह पर पैन कार्ड आपकी वेरिफिकेशन के लिए अनिवार्य हो गया है. चाहे आपको इनकम टैक्स भरना हो या फिर बैंक में नया खाता खुलवाना हो. हर एक जगह पैन कार्ड लगता ही है. अगर अपने पैन कार्ड नहीं लगाया तो आपका कोई भी काम आधिकारिक तौर पर नहीं होता है. लेकिन इसी बीच आपको बता दें आपका पैन कार्ड अगर फट जाता है या फिर कट जाता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब आप बहुत ही आसानी से दूसरा पैन कार्ड रिप्रिंट करवा सकते हैं.
रिप्रिंट करवाने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने हैं. जिसके बाद आपका पैन कार्ड नया बनकर आपके घर पर आ जाएगा. इसके लिए आपको कुछ शुल्क चुकाना होगा पूरा प्रोसेस आइए जानते हैं डिटेल में.
जानें कितना जायेगा शुल्क
कई बार ऐसा हो जाता है कि आपका पैन कार्ड पुराना हो जाता है या फिर कहीं से कट फट जाता है. तो आप उसको दोबारा रिप्रिंट करवाने की सोचते हैं. ऐसे में अगर आप कहीं भी साइबर कैफे पर जाकर अपना पैन कार्ड रिप्रिंट करवाते हैं तो शॉप वाले 100 से ₹200 रूपये आपसे ले लेता है. लेकिन अब आपको ₹100 या ₹200 खर्च करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप मात्र 50 रूपये में नया पैन कार्ड ले सकते हैं. इसके लिए आपको एनएसडीएल की ऑफिशिय वेबसाइट पर जाकर 50 रुपए फीस रिप्रिंट पैन कार्ड की भरनी है. जिसके बाद आपके घर आपका पैन कार्ड डिलीवर हो जाएगा. आइए जानते है पैन कार्ड रिप्रिंट करवाने का प्रोसेस.
इन स्टेप्स से करें अपना पैन कार्ड रिप्रिंट
सबसे पहले आपको गूगल पर जाकर रिप्रिंट पैन कार्ड के ऑप्शन पर विजिट करना है. इसके बाद आपको यहां एनएसडीएल की ऑफिशिल साइट दिख जाएगी उसको ओपन करना है.
इसके ओपन हो जाने के बाद आपको अपने ओरिजिनल पैन कार्ड की सारी डिटेल जैसे की पैन कार्ड नंबर आधार कार्ड नंबर डेट ऑफ बर्थ साथ ही कैपचा डालना है.
इसके बाद आपसे टर्म एंड कंडीशन वाले ऑप्शन पर टिक मांगा जाएगा. इसपर टिक करके आप सबमिट का बटन दबा दें.
इसके बाद अब एक नया पेज आपके सामने ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको अपनी सारी पैन कार्ड में भरी हुई डिटेल रिचेक करनी है. जिसके बाद आप चेक कर रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक कर दें.
ओटीपी आ जाने के बाद उस ओटीपी को वहां पर भर दें. इसके बाद आपको ₹50 शुल्क भी भरना होगा. इसका शुल्क आप नेट बैंकिंग के थ्रू ऑनलाइन ही कर सकते हैं. अब आपका फॉर्म पैन कार्ड रिप्रिंट वाला जा चुका है. 7 दिनों के अंदर आपका रिपेंट पैन कार्ड आ जाएगा.